बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 43 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब ने आरसीबी को ऑल आउट कर 19 रनों से जीत दर्ज की.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी.
संदीप शर्मा का कहर
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए पंजाब ने पहले ही ओवर में आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को चलता किया. 1 रन के स्कोर पर गेल बिना खाता खोले ही संदीप शर्मा का शिकर बन बैठे और गुप्टिल को कैच देकर वापस पैवेलियन लौट गए. संदीप शर्मा यहीं नहीं रुके. 23 रनों के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में कप्तान विराट कोहली (6) की गिल्लियां बिखेरकर मानों आरसीबी की आस पर ही पानी फेरकर रख दिया.
आधी टीम पैवेलियन लौटी
संदीप शर्मा का कहर इसके बाद भी जारी रहा. 37 रनों के स्कोर पर तीसरा विकेट लेते हुए एबी डिविलियर्स (10) को साहा के हाथों कैच आउट करा दिया. संदीप शर्मा के बाद मोहित शर्मा रंग में आ गए और केदार जाधव को चौथे विकेट के रूप में चलता किया. 52 रनों के स्कोर पर जाधव (6) अक्सर पटेल को कैच देकर चलते बने. आरसीबी को पांचवा अक्सर पटेल ने दिया. 71 रनों के स्कोर पर शेन वॉटसन (3) को पटेल ने साहा के हाथों कैच आउट करा दिया.
पंजाब की धाकड़ गेंदबाजी
पंजाब की धाकड़ गेंदबाजी यहीं नहीं रुकी. एक छोर से आरसीबी की कमान संभाले मनदीप सिंह को कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने अपना शिकार बनाया. छठे विकेट के रूप में 73 रनों के स्कोर पर मनदीप सिंह (46) को मैक्सवेल ने बोल्ड कर दिया. 87 रनों के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में मैक्सवेल ने एक और विकेट लेते हुए श्रीनाथ अरविंद (4) को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया.
बैक-टू-बैक झटके
मैच के अंतिम दौर में अक्सर पटेल ने भी अपना जलवा दिखाया और 111 रनों के स्कोर पर आरसीबी को बैक-टू-बैक दो झटके दे दिए. आठवें विकेट के रूप में पहले पवन नेगी (21) को साहा के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद अगली ही गेंद पर नौवें विकेट के रूप में सैमुअल बद्री (8) को बोल्ड कर चलता किया. आखिर विकेट के रूप में मोहित शर्मा ने अनिकेत चौधरी (4) को गुप्टिल के हाथों कैच आउट कराकर पूरी टीम को समेटकर रख दिया.
पंजाब की ओर से संदीप शर्मा और अक्सर पटेल ने 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर-
विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, मनदीप सिंह, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव, शेन वॉटसन, पवन नेगी, श्रीनाथ अरविंद, सैमुअल बद्री, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल.
किंग्स इलेवन पंजाब-
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हाशिम अमला, मनन वोहरा, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, वरुण एरॉन, संदीप शर्मा और टी. नटराजन.