आंध्र प्रदेश : जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेएनटीयू) काकीनाडा आंध्र प्रदेश का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. आज जारी हुए रिजल्ट में इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल सामन्य प्रवेश परीक्षा (AP EAMCET) शामिल है. परीक्षा के रिजल्ट कुछ वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं जिसके लिए यूनिवर्सिटी ने 8 वेबसाइटों की सूची जारी की है. जिसपर आवेदक अपना रिजल्ट देख सकता है.
- sche.ap.gov.in/Eamcet,
- vidyavision.com,
- manabadi.com,
- manabadi.co.in,
- 99results.com,
- schools9.com,
- kabconsultants.com
- vidyasamachar.com
कैसे देखें रिजल्ट
– AP EAMCET की ऑफिशियल साइट sche.ap.gov.in पर जाएं.
– यूनिवर्सिटी के “AP EAMCET 2017 result” क्लिक करें. डाउनलोड करने की भी सुविधा दी है.
– इन दोनों वेबसाइटों पर जाकर आपको केवल अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालने होंगे उसके बाद रिजल्ट देख सकते हैं.
इस परीक्षा में राज्य के कुल 61 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा राज्य की 13 जिलों में आयोजित की गई थी.