नई दिल्ली : पतंजलि आयुर्वेद के प्रमोटर बाबा रामदेव ने एफएमसीजी प्रॉडक्ट्स में अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद अब कंपनी फास्ट फूड के कारोबार में उतरने की तैयारी कर रही है.
बाबा रामदेव ने आयुर्वेदिक दवाओं से लेकर आटा, बिस्किट, चावल, दाल, तेल, घी और जूस जैसी तमाम चीजें बेचने वाले पतंजलि ग्रुप के पिछले साल के टर्नओवर पर चौंकाने वाले दावे किए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब पंतजलि रेस्टोरेंट कारोबार में निवेश करने की प्लानिंग कर रही है, खबरों की माने तो कंपनी मैक्डॉनल्ड, केएफसी औप सबवे जैसे फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स को टक्कर देना चाहती है.
गौरतलब है कि हाल ही में बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनका ग्रुप 10 हजार करोड़ को पार कर गया है और अगले एक-दो साल में 20 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा. इंडिया फूड फोरम के मुताबिक भारत में रीटेल सेक्टर में फूड स्केटर की भागीदारी लगभग 57 फीसद की है और इसके 2025 तक तीन गुणा तक बढ़ने का अनुमान है.
शाकाहार के प्रति लोगों के आकर्षण के ग्लोबल ट्रेंड को देखते हुए रामदेव देशभर में क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, ये रेस्टोरेंट ग्राहकों को 400 से ज्यादा रेसिपी ऑफर करेगा.