गुजरात : आज गुजरात उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा नतीजे घोषित करने की तैयायी में है, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि आज दोपहर तक परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.
छात्र अपने परिणाम को देखने के लिए gseb.org या gseb.results-nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले कई राज्य के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं और कई राज्य परिणाम घोषित करने की तैयारी में हैं. परीक्षा के नतीजों को लेकर फिलहाल बोर्ड ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
नतीजे घोषित होने के बाद ऐसे करें अपना रिजल्ट चैक
1) सबसे पहले gseb.org या gseb.results-nic.in पर जाएं.
2) जीएसईबी गुजरात बोर्ड क्लास XII परिणाम 2017 पर क्लिक करें.
3) नाम, रोल नंबर और जन्म तिथि डाल कर सबमिट पर क्लिक करें.
4) रिजल्ट देखने के बाद पीडीएफ कॉपी को सेव कर लें.
5) संदर्भ के लिए अपने जीएसईबी स्कोर कार्ड 2017 का प्रिंटआउट अपने साथ रखें.