शोपियां : जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन के बीच फायरिंग की खबर आ रही है. रिपोर्ट्स है कि शोपियां के कलूरा में सेना की टुकड़ी पर फायरिंग की गई, जिसमें 1 नागरिक की मौत हो गई और 2 जवान घायल हो गए. यह फायरिंग उस वक्त की गई जब सेना सर्च ऑपरेशन से लौट रही थी.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में बढ़ती हुई आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए आतंकियों के खिलाफ गुरुवार को बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था. सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के करीब 20 गांवों की घेराबंदी की है.
यह सर्च ऑपरेशन पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ती हुई आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है. शोपियां में मंगलवार की रात को कुछ आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करके उनसे 5 राइफल्स छीन लिए थे. आतंकियों ने जिला अदालत परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर उनके हथियार लूट लिए थे.
इन दिनों कश्मीर में इस वक्त आए दिन ही आतंकी घटनाएं हो रही हैं. इससे पहले पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में फायरिंग कर दी थी, जिसमें नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हवलदार प्रेम सागर हमले में शहीद हो गए थे. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने शहीदों के शव के साथ बर्बरता भी की थी.