Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए अपने घर और परिवार को बुरी नजर से बचाने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए अपने घर और परिवार को बुरी नजर से बचाने के अचूक उपाय

Guru Mantra: गुरु मंत्र शो में आज घर-परिवार की बात की जा रही है. इसके अलावा इस पर भी बात की जाएगी की हमारे जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है. इसी के साथ शो में घर और पऱिवार को बुरी नजर से बचाने के उपाय बताए जा रहे हैं.

Advertisement
Know the exact way to save your home and family from bad eyes
  • January 13, 2019 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इस दुनिया में कोई भी चीज बिना ग्रहों की मर्जी से नहीं होती है. जन्मकुंडली के अंदर जिनके भी मंगल या राहू खराब अवस्था के अंदर होते हैं. उनके जीवन में बहुत बड़ी संभावना एक्सीडेंट की होती है. मंगल और शनि जन्मकुंडली की सुप्रीम पावर होती है. मंगल और शनि जब भी मिलते हैं तो राहू बनता है. घटना घटने से पहले शनि खराब हालात बनाने शुरू कर देता है. जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं का भी हमारी कुंडली से गहरा संबंध होता है. आज शो में आपके जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के उपाय के बारे में बात की जाएगी. इसके अलावा शो में दुकान और कारोबार को बुरी नजर से बचाने के अचूक उपायू

जो भी चीज हमें आसानी से मिल जाती है उसके लिए क्यों कभी नहीं पैदा होता है. लेकिन जिसको नहीं मिलता है उसके मन में क्यों जरूर पैदा होता है कि क्यों उसको मिला है मुझे नहीं मिला. पर जब किसी के साथ कुछ बुरा हो जाता है और एक नॉर्मल इन्सान एक अच्छा दिल भी रखता है. जब उसे कोई बात समझ नहीं आती मान लीजिए, इसी के साथ परिवार में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बता रहे हैं एस्टो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी…

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इन चाल की वजह से होते हैं बच्चों और मां-बाप के बीच मनमुटाव

गुरु मंत्र: जानिए क्या दान करने से पूरा होगा अपना मकान खरीदने का सपना

 

Tags

Advertisement