Advertisement
  • होम
  • टेक
  • दुनिया का सबसे ‘छुटकू’ 4G स्मार्टफोन लॉन्च, कमाल के हैं इसके फीचर्स

दुनिया का सबसे ‘छुटकू’ 4G स्मार्टफोन लॉन्च, कमाल के हैं इसके फीचर्स

बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन के बाद अब हाल ही में एक छुटकू स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हुआ है, आप भी अगर एक बेहतरीन 4जी हैंडसेट खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

Advertisement
  • May 4, 2017 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन के बाद अब हाल ही में एक छुटकू स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हुआ है, आप भी अगर एक बेहतरीन 4जी हैंडसेट खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
 
Jelly के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 2.4 इंच की डिस्प्ले(240*432) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर  के साथ 4GB रैम दी गई है. 
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसे 8GB और 16GB के दो मॉडल है जिसे मैमोरी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें सेल्फी के लिए दिया गया 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 950mAhकी बैटरी दी गई है. 
6) ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट को सपोर्ट करगेा.
 
क्या है इस छुटकू की कीमत
 
जेली (1GB+8GB) की कीमत 109 डॉलर (लगभग 6,900) रुपए और वहीं जेली प्रो (2GB+16GB)वाले हैंडसेट की कीमत 125 डॉलर (लगभग 8000) रुपए तय की गई है.
बता दें की कंपनी ने इस दो मॉडल में लॉन्च किया है. एक का नाम जेली और दूसरे का नाम जेली प्रो रखा गया है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स किसी भी बड़े फोन के फीचर्स से कम नहीं है.कंपनी ने इस स्मार्टफोन को व्हाइट, स्काई ब्लू, ब्लैक कलर के तीन वैरिएंट के साथ अमेरिका में लॉन्च किया है. 
 

Tags

Advertisement