नई दिल्ली : वो कहते हैं ना कि जिंदगी कब और कैसे बदलेगी कोई नहीं जानता, इस ऑटो चालक ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन ऑटो को महिंद्रा स्कॉर्पियो की शक्ल देने पर उसकी किस्मत ऐसे पलट जाएगी.
महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने इस ऑटो ड्राइवर को न केवल ढूंढवाया बल्कि उससे उपहार में थ्री व्हीलर के बदले फोर व्हीलर दी.बता दें कि अब इस ऑटो ड्राइवर को ‘स्कॉर्पियो छाप’ ऑटो को महिंद्रा म्यूजियम में जगह मिलेगी.
19 मार्च को अनिल ने ट्विटर हैंडल पर एक ऑटो की तस्वीर शेयर की जिससे पीछे से महिंद्रा स्कॉर्पियो की तरह एक न्यू लुक दिया गया है. उन्होंने ट्वीट लिखते हुए कहा कि ये तस्वीर दिखातीव है कि भारत में सड़कों पर स्कॉर्पियो डिजाइन कितनी मशहूर है.
इस ट्वीट को पढ़ने के बाद आनंद महिंद्रा ने लिखा, इस तस्वीर को हमारे साथ साझा करने के लिए शुक्रिया. क्या आप हमें इसका पता दे सकते हैं? मैं इस तीन पहिया गाड़ी को खरीदकर म्यूजियम में रखना चाहता हूं और इसके बदले तोहफे के तौर पर हम उसे एक चार पहिया देना चाहते हैं.
इस मामले के 15 दिन बाद आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि हमारी टीम ने उस व्यक्ति को ढूंढ लिया है. हमनें उससे तीन पहिया खरीद कर उससे चार पहिया रिटर्न कर दी है.
इस शख्स का नाम सुनील है, वह केरल के एक दूरदराज गांव केा निवासी है. कोच्चि में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के रीजनल सेल्स मैनेजर सुरेश कुमार ने आनंद को टैग करते हुए यह जानकारी शेयर कि आनंद महिंद्रा के वादे को पूरा करते हुए सुनील को महिंद्रा सुप्रो मिनी वैन तोहफे में दी गई है.