The Accidental Prime Minister Box Office Collection Day 3: लंबे समय बाद अनुपम खेर अपनी फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैं. और आते ही बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म ने कमाई के मामले में जोर पकड़ लिया है. फिल्म ने पहले दो दिन 8 करोड़ की कमाई कर ली है. तीसरे दिन इसके 6 करोड़ कमाने की उम्मीद है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनुपम खेर की फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. 11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म दो दिनों के अंदर 8 करोड़ कमा चुकी है. और अब तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर इसके 6 करोड़ कमाने की उम्मीद है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में रही जिससे इसका अच्छा खासा प्रमोशन भी हो गया.
मनमोहन सिंह के सलाहकार रह चुके संजय बारु की किताब द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर बनी फिल्म पर सिसायत भी गर्मा रही है. एक तरफ जहां कई दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आ रही है, वहीं दूसरी ओर इसकी स्क्रीनिंग में भी दिक्कतें पैदा हो गई. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो, लुधियाना, कोलकाता जैसे कई अन्य शहरों में भी थियेटर्स में फिल्म के शो कैंसल करने पड़े. फिल्म का इस तरह विरोध देखते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
फिल्म का भले भी विरोध हो रहा हो, लेकिन फैन्स को अनुपम खेर की एक्टिंग खूब पसंद आ रही है. मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर ने जान डाल दी है. दर्शकों को सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह के बीच की सियासत को जानने का मौका मिल रहा है. 2004 से 2014 तक देश को प्रधानमंत्री के रुप में सेवा देने वाले मनमोहन सिंह को भी फिल्म खूब पसंद आई है. फिल्म में संजय बारु के किरदार में अक्षय खन्ना नजर आ रहे है जिनकी एक्टिंग ने भी दर्शकों को इंप्रैस कर दिया है.