Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शराब पीकर हंगामा कर रहे थे बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष, हो गई गिरफ्तारी

शराब पीकर हंगामा कर रहे थे बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष, हो गई गिरफ्तारी

बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद से जहां एक और अभी तक केवल साधारण लोगों के गिरफ्तार होने की खबरें आ रही थीं तो अब वहीं अब खाकी वर्दी वालों के गिरफ्तार होने की भी खबर आ चुकी है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
  • May 4, 2017 5:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद से जहां एक और अभी तक केवल साधारण लोगों के गिरफ्तार होने की खबरें आ रही थीं तो अब वहीं अब खाकी वर्दी वालों के गिरफ्तार होने की भी खबर आ चुकी है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
 
निर्मल सिंह के साथ एक और पुलिस कर्मी को पकड़ा गया है. निर्मल सिंह पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगा है. उनके ऊपर आरोप लगा है कि उन्होंने पटना पुलिस लाइन में शराब पी और नशे में धुत्त होकर हंगामा भी किया. इतना ही नहीं एसएसपी मनु महाराज से भी कहासुनी होने की भी खबर है.
 
गिरफ्तार करने के बाद निर्मल सिंह और साथ ही में पकड़े गए पुलिस कर्मी शमशेर खान को न्यायालय में पेश किया गया. दोनों का मेडिकल टेस्ट हुआ, जिसमें एल्कोहोल होने की पुष्टी हुई, जिसके बाद अब दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
 
निर्मल सिंह की खबर सामने आने के बाद से ही बिहार में पूरे पुलिस महकमे में अफरातफरी मच चुकी है. पुलिस प्रशासन इस वक्त काफी सकते में है. निर्मल सिंह और शमशेर खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया गया है. 

Tags

Advertisement