Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ईरान : कोयला खदान में विस्फोट से अबतक 35 की मौत

ईरान : कोयला खदान में विस्फोट से अबतक 35 की मौत

उत्तरी ईरान में एक कोयले की खान में ब्लास्ट होने से अब तक 35 लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद खान पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. बचावकर्मी खदान से शवों को काम में लगे हैं. अभी तक 35 लोगों के शव नकाले जा चुके हैं.

Advertisement
  • May 4, 2017 4:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
तेहरान : उत्तरी ईरान में एक कोयले की खान में ब्लास्ट होने से अब तक 35 लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद खान पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. बचावकर्मी खदान से शवों को काम में लगे हैं. अभी तक 35 लोगों के शव नकाले जा चुके हैं. आशंका है कि मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है. घटना में कम से कम 70 मजदूर घायल हुए हैं.
 
ईरानी मीडिया के अनुसार, घायलों में से 30 से ज्यादा मजदूरों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है.इससे पहले एक संवाद समिति फार्स ने बताया कि गैस से भरे दो किलोमीटर लंबे सुरंग में मजदूर फंस गए थे. 
 
वहीं एक खनन अधिकारी रेजा बेहरामी ने बताया कि 35 शव उन खनिकों को हैं जो अंदर फंसे अपने सहयोगियों को बचाने की कोशिश में सुरंग में गए थे. बेहरामी ने बताया कि करीब एक मील लंबी जेमेस्तान योर्ट खदान में सुरंग के करीब 400 गज हिस्से की सफाई की जा चुकी है. खदान में 500 कर्मचारी काम करते हैं और यह घटना पारी बदलने के दौरान हुई. 
 
सरकारी मीडिया ने गुलिस्तां के गवर्नर हसन सादेगलोउ के हवाले से बताया कि खदान में 1,300 मीटर की गहराई पर एक शिफ्ट में 40 खनिक काम कर रहे थे. लेकिन अब सुरंग में फैली जहरीली गैस की वजह से वहां बजाव कर्मियों को बचाव का काम करने में परेशानी हो रही है.
 
इरान की सरकारी संवाद समिति इरना ने बताया कि राष्ट्रपति हसन रूहानी ने श्रम एवं कल्याण मंत्री को राहत और बचाव अभियान का जायजा लेने और घायलों का इलाज करवाने के लिये खदान के पास भेजा है.

Tags

Advertisement