KVS PGT TGT Answer Key 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शिक्षक पद के लिए दिसंबर में आयोजित हुई परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेटों ने भी शिक्षक पद के लिए परीक्षा दी हो वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट @ kvsangathan.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. KVS PGT TGT Answer Key 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शिक्षक पद के लिए हुई परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन के आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in.पर आंसर की जारी किया जा चुका है. जिन कैंडिडेटों ने भी केंद्रीय स्कूलों में शिक्षक पद के निकाली गई भर्ती में परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in.पर जाकर आंसर की देख सकते हैं और अपने परिणाम का मूल्याकन कर सकते हैं.
गौरतलब हो कि देश भर में फैले केंद्रीय स्कूलों में टीजीटी और पीआरटी शिक्षक पद के लिए भर्ती निकाली गई थी. इसके लिए परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को देश के अलग-अलग शहरों के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. शिक्षक पद की परीक्षा का आंसर की केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in. से 11 से 14 जनवरी के बीच डाउनलोड किया जा सकता है. आंसर की जारी किए जाने के साथ ही आपत्ति पत्र भरे जाने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=bB4s_rL3eAY
आंसर की के किसी भी प्रश्न पर यदि किसी आवेदक को कोई आपत्ति हो तो वे 11 जनवरी से 14 जनवरी के बीच अपना आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. बताते चले कि केंद्रीय विद्यालय के स्कूल भारत के लगभग हर एक जिले में हैं. जहां बेहतर शिक्षण-प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था दी जाती है. ऐसे में केवीएस में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावक लाखों की संख्या में हैं.
ऐसे डाउनलोड करें केंद्रीय विद्यालय संगठन शिक्षक परीक्षा की आंसर की (KVS PGT TGT Answer Key 2018)
1. सबसे पहले आवेदक केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in.पर जाएं.
2. यहां अनाउंसमेंट सेक्शन में दूसरे नंबर पर शिक्षक परीक्षा की आंसर की और ओएमआर शीट का लिंक दिया गया है.
3. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
4. जहां आवेदक अपना रॉल नंबर और डेट ऑफ बर्थ देने के बाद आंसर की हासिल कर सकेंगे.