नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी के बारे में आपने बहुत कुछ पढ़ा और सुना होगा. मुंबई में मौजूद उनका घर एंटिला लंदन के बकिंघम पैलेस के बाद दुनिया का सबसे महंगा घर माना जाता है. मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के बारे में भी कहा जाता है कि वो सुबह अपने दिन की शुरूआत जिस चाय से करती हैं वो तीन लाख रूपये में एक कप मिलती है.
लेकिन आज हम आपको मुकेश अंबानी के बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. आज हम आपको बताने जा रहे हैं मुकेश अंबानी की वैनिटी वैन के बारे में, जी हां, वैनिटी वैन जिसे अक्सर फिल्म स्टार्स इस्तेमाल करते हैं. ऐसी ही एक वैनिटी वैन मुकेश अंबानी के पास भी है जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रूपये है.
इस वैनिटी वैन की खासियत ये है कि इसे बनाने में ऐसी तकनीक और सामान का इस्तेमाल किया गया है कि इसपर गोली या बम का कोई असर नहीं होगा. ये वैनिटी वैन अंदर से बहुत आलिशान है जिसमें मुकेश अंबानी का पूरा परिवार रूक सकता है. इसमें आलिशान बैड रूम के अलावा ड्राइंग रूम भी है.
इस वैन को किसी भारतीय कंपनी ने नहीं बल्कि डच कंपनी ने बनाया है. बताया जाता है कि आरटीओ ने इसके रजिस्ट्रेशन के लिए करीब 1.82 करोड़ रूपये की फीस ली थी.