परमजीत और प्रेमसागर की शहीदी पर पूरा देश उबल रहा है. लेकिन शायद आप नहीं जानते हों कि पाकिस्तान ने कैसे हिन्दुस्तान के इन दोनों वीरों को धोखे मारा. पहली बार इंडिया न्यूज की टीम उस स्पॉट पर पहुंची है. जहां पाकिस्तान के कायरों ने धोखे से इन्हें घेरकर गोली चलाई.
नई दिल्ली: परमजीत और प्रेमसागर की शहीदी पर पूरा देश उबल रहा है. लेकिन शायद आप नहीं जानते हों कि पाकिस्तान ने कैसे हिन्दुस्तान के इन दोनों वीरों को धोखे मारा. पहली बार इंडिया न्यूज की टीम उस स्पॉट पर पहुंची है. जहां पाकिस्तान के कायरों ने धोखे से इन्हें घेरकर गोली चलाई.
पाकिस्तान जिसे BAT कहता है. उसकी टुकड़ी किस सीक्रेट रास्ते से घुसी. हम बारी-बारी से रिपोर्टर अजय जांडयाल की रिपोर्ट आपके सामने रखते हैं. लिहाजा आपको सुनने में ऑडियो की दिक्कत लगेगी. लेकिन ये रिपोर्ट इतनी अहम है कि हमने उसके बावजूद भी इसे टेलीविजन पर रखने का फैसला किया है.
हम उस नदी के किनारे भी पहुंचे, जहां प्रेम सागर और परमजीत सिंह हिंदुस्तान की सरहद में बहने वाले पानी के लिए रुके थे. इंडिया न्यूज़ ठीक उसी जगह पहुंचा है, जहां हमारे वीर जवानों के खून से धरती लाल हो गई. हम आपको ये दिखा रहे हैं, कि पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम कैसे धोखे से भारतीय सरहद में घुस आई. और फिर वो कायर सैनिक कहां छिपकर बैठे है.
ये कृष्णा घाटी में आखिरी भारतीय पोस्ट, नंगी टेकरी का वही रास्ता है.जो जंगलों, नदी और पहाड़ियों से होते हुए पाकिस्तान की सरहद पर खत्म होता है. नंगी टेकरी के इस रास्ते पर कदम-कदम पर खतरा है. अपनी साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आतंकी और पाकिस्तानी रेंजर्स यहां माइंस बिछा देते हैं.