BJP National Meet PM Narendra Modi Speech: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर तीखा हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाला यूपीए कार्यकाल घोटालों और भ्रष्टाचार का समय था.
नई दिल्ली. बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि गाली से चौकीदार रुकने वाला नहीं है, एक बिचौलिए को पकड़ कर लाया गया है. कितना भी शोर करो चौकीदार झुकनेवाला नहीं है, चोर चाहे देश में हो या विदेश में कोई नहीं छूटेगा. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज के भ्रष्टाचार को बार-बार कहने की जरूरत है. अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला में जारी जांच पर पीएम मोदी ने कहा कि चौकीदार रुकने वाला नहीं है, अभी तो ये शुरुआत है. बता दें पिछले कुछ महीनों से बीजेपी पर हमला करते हुए कांग्रेस की ओर से यह कहा जा रहा है कि चौकीदार चोर है. इस मुहावरे को अपने संबोधन में जोड़ते हुए पीएम मोदी ने दो-टूक कहा कि चौकीदार रुकने वाला नहीं है.
मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसका नामदार परिवार सिस्टम को कैसे तोड़ता है उसका उदाहरण नेशनल हेराल्ड केस है. नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष व अन्य नेता जमानत पर बाहर हैं. इस केस से पता चलता है कि कांग्रेस के नेता जनता का जमीन व धन भी हड़प लेते हैं. मामलों की जांच में जुटी एजेंसियों पर भी कांग्रेस को भरोसा नहीं है. कांग्रेस उन एजेंसियों को झूठा कह रही हैं.
PM: Andhra Pradesh, West Bengal & Chhattisgarh have blocked entry of CBI. What wrong have they done that they're feeling scared? Today they don't accept CBI, tomorrow they won't accept some other institution. Army, Police, SC, EC, CAG all are wrong, only they are right. pic.twitter.com/graSalQgWF
— ANI (@ANI) January 12, 2019
PM: In 2007, a Congress min said Modi will go to jail within a few months. Amit Bhai ko to unhone jail mein daal bhi diya tha. But we didn't form a law to stop CBI from entering Gujarat as we had faith in law. These ppl are levelling allegations on agencies because they're scared pic.twitter.com/aYSzAcIQVT
— ANI (@ANI) January 12, 2019
अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय लोन लेने के दो तरीके थे. एक कॉमन प्रोसेस और दूसरा कांग्रेस प्रोसेस. कॉमन प्रोसेस में आप बैंक से लोन मांगते थे और कांग्रेस प्रोसेस में बैंकों को कांग्रेस के घोटालेबाज मित्रों को लोन देने के लिए मजबूर किया जाता था. मोदी ने कहा कि आजादी से लेकर 2008 तक 60 सालों में बैंकों ने मात्र 18 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया. लेकिन 2008 से 2014 तक ये आंकड़ा बढ़कर 52 लाख करोड़ हो गया यानि कांग्रेस के आखिरी 6 साल में 34 लाख करोड़ के लोन दिए गए. हमने कांग्रेस प्रोसेस वाली लोन व्यवस्था पर लगाम लगाई है. इसका परिणाम है कि जहां पहले बैंकों का पैसा जा रहा था, वहीं अब बैंकों का पैसा वापस आ रहा है.
अपने संबोधन की शुरुआत करते ही पीएम मोदी ने कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि हमसे पहले की सरकार का जो कार्यकाल था, उसने देश को बहुत अंधेरे में धकेल दिया था. अगर मैं कहूं कि भारत ने 2004 से 2014 के महत्वपूर्ण 10 साल, घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों में गंवा दिए, तो गलत नहीं होगा. पीएम मोदी ने हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि किसानों को फसलों का उचित दाम मिलें, जबकि वो (कांग्रेस) मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि यूरिया घोटाला किया जा सके.
कांग्रेस और उसका नामदार परिवार सिस्टम को कैसे तोड़ता है उसका ये उदाहरण है कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष व अन्य नेता जमानत पर बाहर हैं। इस केस से पता चलता है कि कांग्रेस के नेता जनता का जमीन व धन भी हड़प लेते हैं : पीएम मोदी #NaMoAgain
— BJP (@BJP4India) January 12, 2019
वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि रक्षा सौदों में दलाली खाई जा सके, हम मजबूत सरकार चाहते हैं जिससे देश की सेना की हर जरूरत को पूरा कर सकें। वो मजबूर सरकार चाहते है ताकि किसानों की कर्जमाफी में भी घोटाला कर सकें, हम मजबूत सरकार चाहते हैं जिससे देश का किसान सशक्त बनें : पीएम #NaMoAgain pic.twitter.com/QwFXsWhfm2
— BJP (@BJP4India) January 12, 2019
कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, “वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में घोटाला किया जा सके, एंबुलेंस घोटाला किया जा सके. लेकिन हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि आयुष्मान भारत जैसी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली योजना चलाई जा सकें. वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि रक्षा सौदों में दलाली खाई जा सके, हम मजबूत सरकार चाहते हैं जिससे देश की सेना की हर जरूरत को पूरा कर सकें. वो मजबूर सरकार चाहते है ताकि किसानों की कर्जमाफी में भी घोटाला कर सकें, हम मजबूत सरकार चाहते हैं जिससे देश का किसान सशक्त बनें.”