नई दिल्ली: मणिपुर और ओडिशा में खाली हुई दो राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 25 मई को होंगे. चुनाव आयोग ने बुधवार को घोषणा की कि मणिपुर और ओडिशा की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा.
चुनाव आयोग ने कहा कि राज्यसभा सीट के लिए चुनाव प्रक्रिया 27 मई तक पूरी कर ली जाएगी.
बता दें कि मणिपुर में यह सीट कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हाजी अब्दुल सलाम के मौत के बाद खाली हुई है. वहीं, ओडिशा से राज्यसभा सीट बीजू जनता दल के बिष्णु चरण दास के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है.
इस्तीफे के बाद बिष्णु चरण दास को ओडिशा राज्य योजना बोर्ड का उपाध्यक्ष और बीजू जनता दल के दलित इकाई का संयोजक नियुक्त किया गया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना आठ मई को जारी होगी और नामांकन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है.
गौरतलब है कि राज्यसभा में अभी भाजपा के राज्यसभा सांसदों की संख्या कांग्रेस के मुकाबले कम है. इसलिए इन दो सीटों पर भाजपा की नजर जीत पर होगी.