दिल्ली में ATM इस्तेमाल करने वाले सावधान, यहां जिसने भी पैसे निकाले उसके गायब

राजधानी दिल्ली में एटीएम इस्तेमाल करने वालों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है. यहां के दरियापुर गांव में एक ऐसा एटीएम है. जहां से पिछले 15 दिनों में जिसने भी पैसे निकाले, उसके अकाउंट से हजारों-लाखों रुपए पैसे गायब हो गए. एटीएम के शिकार लोगो ने जो बातें बताई वो अपने आप में बेहद हैरान करने वाली हैं.

Advertisement
दिल्ली में ATM इस्तेमाल करने वाले सावधान, यहां जिसने भी पैसे निकाले उसके गायब

Admin

  • May 3, 2017 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एटीएम इस्तेमाल करने वालों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है. यहां के दरियापुर गांव में एक ऐसा एटीएम है. जहां से पिछले 15 दिनों में जिसने भी पैसे निकाले, उसके अकाउंट से हजारों-लाखों रुपए पैसे गायब हो गए. एटीएम के शिकार लोगो ने जो बातें बताई वो अपने आप में बेहद हैरान करने वाली हैं.
 
पीड़ितों का कहना है कि 15 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच जिन एटीएम धारको ने इस एटीएम से पैसे निकाले. एक साइबर ठग ने एटीएम में टैम्परिंग की है. उनमे से किसी के अकाउंट से 5 हजार रुपए निकल गए तो किसी के अकाउंट से डेढ़ लाख. जांच में पता चला कि ये लोग किसी साइबर क्राइम के शिकार हुए हैं.
 
पीड़ितों की शिकायत पर बवाना थाना पुलिस ने शनिवार को धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आशंका है कि इस वारदात को एक संगठित गिरोह ने अंजाम दिया है, क्योंकि लोगों के पैसे मथुरा, कानपुर, गोवाहटी, देहरादून, ऋषिकेश आदि जगहों से ट्रांजेक्शन हुआ है. सभी निकासी लगभग एक ही समय में हुई है.

Tags

Advertisement