राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने जीता टॉस, कोलकाता नाइट राइडर्स की पहले बल्लेबाजी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने जीता टॉस, कोलकाता नाइट राइडर्स की पहले बल्लेबाजी

Admin

  • May 3, 2017 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने टॉस जीता है.
 
ईडन गार्डन, कोलकाता के मैदान पर दोनों टीमों के बीच रात 8 बजे से भिड़ंत होगी. पुणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही अब कोलकाता की टीम बल्लेबजी करने पहले मैदान पर उतरेगी.
 
दोनों टीमें अपना 11वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. आईपीएल के दसवें सीजन में अभी तक के सफर में कोलकाता की टीम ने 10 मुकाबले खेले हैं. इनमें से टीम ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की तो वहीं 3 में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है. फिलहाल कोलकाता की टीम 14 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई हैं.
 
दूसरी तरफ पुणे की टीम ने अभी तक खेले 10 मैचों में 6 में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम ने 4 मैचों में हार का मुंह भी देखा है. अंकतालिका में पुणे की टीम भी टॉप 4 में बनी हुई है. टीम फिलहाल चौथे पायदान पर अपना स्थान बनाए हुए है.
 
इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स पर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद अब दोनों टीमों के बीच एक बार फिर मुकाबला होने वाला है. इस मैच में कोलकाता जहां पुणे की टीम पर जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. वहीं पुणे की टीम कोलकाता से हार का बदला लेना चाहेगी.
 
बदलाव फायदेमंद
कोलकाता की कप्तान गौतम गंभीर के हाथों में होगी. गंभीर फिलहाल अपनी टीम में लगातार बदलाव कर रहे हैं जो कि टीम के लिए काफी फायदेमंद भी साबित हो रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा बदलाव गेंदबाज सुनील नरेन को ओपनिंग करवाना रहा है. गौतम का ये गंभीर फैसला टीम को काफी फायदा पहुंचा रहा है. जिससे टीम की बल्लेबाजी काफी में काफी मजबूती आई है. इसके साथ ही बल्लेबाजी में रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे लगातार रन बना रहे हैं और गेंदबाजी में उमेश यादव और कुलदीप यादव मौजूद हैं.
 
पुणे की ताकत
पुणे की टीम में बेन स्टोक्स ने पिछले मैच में शतक ठोका है. जिसके कारण टीम को उनसे उम्मीदें बढ़ गई है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी भी अपना बल्ला चला सकते हैं. इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ भी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं. अगर ये तीनों कमाल दिखाते हैं तो पुणे को हरा पाना मुश्किलों भरा हो सकता है. इसके साथ ही पुणे की बल्लेबाजी में मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे से भी टीम को उम्मीदें हैं. वहीं गेंदबाजी में दीपक चाहर, बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर और अशोक डिंडा कमाल दिखा सकते हैं.
 
कोलकाता नाइट राइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरायन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, शेल्डन जैक्सन, कॉलिन डे ग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, नैथन कूल्टर नाइल, कुलदीप यादव और उमेश यादव.
 
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनाद्कट, शर्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर.

Tags

Advertisement