Uri Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना की फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर दी है. फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने 8 करोड़ रुपए ओपनिंग डे कलेक्शन किया है. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि उरी दूसरे दिन शनिवार को भी अच्चा बिजनेस कर सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर सबका दिल जीत रही है. फिल्म उरी पहले दिन क्रिटिक्स के उम्मीदों पर खरी उतरी है. सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि उरी बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी अच्छी कमाई कर सकती है.
विक्की कौशल की फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8.20 करोड़ का बिजनेस कर अच्छी शुरुआत की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उरी दूसरे दिन 10 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकती है. जी हां शनिवार और रविवार वीकेंड होने के चलते उरी की कमाई में इजाफा देखा जा सकता है. साल 2016 में उरी में सैनिकों के कैंप पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया था, जिसमें बहुत से सैनिक मारे गए थे.
इसी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सैनिकों सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को ढेर किया था. विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी भी इसी पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम के अलावा, परेश रावल और मोहित रैना जैसे शानदार स्टार्स मौजूद हैं.
#OneWordReview…#UriTheSurgicalStrike: IMPACTFUL.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#Uri is one film that *should* be watched… Absorbing screenplay, superbly executed combat scenes, efficient direction [Aditya Dhar]… #Uri is thrilling, gripping, instills patriotism, without getting jingoistic. pic.twitter.com/tTkEE1H50u— taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2019