Shanivaar Upay: शनिदेव की पूजा अराधना शनिवार के दिन की जाती है. मान्यता है कि शनिवार के दिन अगर व्यक्ति बिना टोक के कुछ असरदार उपायों को कर लेता है तो जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती है और घर में लक्ष्मी मां का वास होता है.
नई दिल्ली. शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा का विधान है. माना जाता है कि शनिवार के दिन शनि देव के कुछ ऐसे असरदार और टोटके बताए गए हैं जिन्हें अगर व्यक्ति बिना टोक के पूरा करता है तो उसके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं. इसलिए आज हम बताने जा रहे हैं शनिवार को अपनाएं जाने वाले उपाय.
1. शनिवार के दिन सुबह के समय शक्कर, आटा और काले को एक साथ मिलाकर चिंटियों को खिला दें. माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को लाभ मिलता है और आर्थिक तंगी दूर होती है.
2. वहीं लाभ के लिए शनिवार की शाम में काले घोड़े की नाल को अंगूठी या किसी नाव की कील से बनी लोहे की अंगूठी किसी भी मंदिर में जाकर बजरंगबली हनुमना जी को चढ़ाएं. ऐसा करना काफी लाभदायक माना जाता है.
3. अगर लंबे समय से आर्थिक तंगी झेल रहे हैं तो शनिवार के दिन काले तिल, लोहे के बर्तन, काला कपड़ा, उड़द की दाल और कंबल दान करें. शनिवार को यह सब दान करना शुभ माना गया है और इससे शनिदेव की कृपा आपके ऊपर बरसती है.
4. शनिवार के दिन स्नान के बाद कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें. जिसके बाद उस तेल को किसी भी जरूरतमंद इंसान को दान कर दें. ऐसा करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
5. वहीं शनिवार के दिन घर पर रोटी बनाकर उसपर सरसों के तेल लगाएं और वह रोटी किसी भी काले रंग के कुत्ते को खिला दें. यह करना काफी लाभदायक माना जाता है.
Husband Wife Relationship: सावधान! पति की उम्र लंबी करने वाला सिंदूर ही ना बन जाए आपकी जान का दुश्मन
Love Rashifal 2019: 2019 में इन राशियों की लव लाइफ हो जाएगी रोमांटिक, मिलेगा पार्टनर का साथ