12 साल में 3 बार ‘ट्रिपल तलाक’ का दंश झेल चुकी महिला की चौथी शादी भी खतरे में

उत्तर प्रदेश के बरेली की एक मुस्लिम महिला की चौथी शादी टूटने के कगार पर है, जिसके बाद महिला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्य नाथ से गुहार लगाई है, ताकि उसकी चौथी शादी बच जाए. बताया जा रहा है कि 35 साल की महिला का 12 साल पहले पहली शादी हुई थी. लेकिन उसका तीन बार तलाक हो चुका है.

Advertisement
12 साल में 3 बार ‘ट्रिपल तलाक’ का दंश झेल चुकी महिला की चौथी शादी भी खतरे में

Admin

  • May 3, 2017 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली की एक मुस्लिम महिला की चौथी शादी टूटने के कगार पर है, जिसके बाद महिला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्य नाथ से गुहार लगाई है, ताकि उसकी चौथी शादी बच जाए. बताया जा रहा है कि 35 साल की महिला का 12 साल पहले पहली शादी हुई थी. लेकिन उसका तीन बार तलाक हो चुका है. 
 
खबरों के अनुसार सारा खान (काल्पनिक नाम) की पहली शादी जाहिद से हुई थी जो तहका नागरिया का रहने वाला था. सारा के अनुसार 7 साल की शादी में हमारे कोई बच्चे नहीं हुए तो पति ने ट्रिपल तलाक देकर कम उम्र की औरत से शादी कर ली. इसके बाद सारा की दूसरी शादी अन्य युवक पप्पू खान से तय कर दी गई. 
 
तारा बताती हैं कि उसके शौहर उसे अक्सर पीटा करते थे, एक दिन तारा ने जब इसका विरोध किया तो उसके पप्पू खान ने उसे तलाक दे दिया. तारा की दूसरी शादी तीन साल में ही टूट गयी. अब तारा खान की नाम की ये महिला अपने मामा के यहां रहने लगी.
 
रिश्तेदारों के जोर देने पर सोनू नाम के शख्स से सारा ने तीसरी शादी कर ली. लेकिन सोनू और उसका रिश्ता महज तीन महीने चल सका और सोनू भी तीन बार तलाक बोलकर उससे अलग हो गया. 
 
सारा चौथी शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन, एक बार फिर से परिवार के दबाव के आगे उसे मजबूर होना पड़ा. पिछले साल जुलाई में तारा की शादी शमशाद नाम के शख्स से हुई. लेकिन इस बार ही हालात अच्छे नहीं हैं, निकाह टूटने के कगार पर है. बरेली के पुलिस लाइन्स में सारा के पति शमशाद और तारा की काउंसिलिंग की जा रही है.

Tags

Advertisement