ट्रंप और पुतिन ने फोन पर की बात, मिलकर सुलझाएंगे सीरिया और उत्तर कोरिया की समस्या !

सीरिया में अमेरिका की ओर से 50 मिसाइलें दागने के बाद रूस ने इस कदम पर कड़ी नाराजगी जताई थी, लेकिन अब लग रहा है कि अमेरिका और रूस साथ में सीरिया की समस्या का समाधान करेंगे. रिपोर्ट्स है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर इस मुद्दे को लेकर बातचीत हुई है.

Advertisement
ट्रंप और पुतिन ने फोन पर की बात, मिलकर सुलझाएंगे सीरिया और उत्तर कोरिया की समस्या !

Admin

  • May 3, 2017 6:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन : सीरिया में अमेरिका की ओर से 50 मिसाइलें दागने के बाद रूस ने इस कदम पर कड़ी नाराजगी जताई थी, लेकिन अब लग रहा है कि अमेरिका और रूस साथ में सीरिया की समस्या का समाधान करेंगे. रिपोर्ट्स है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर इस मुद्दे को लेकर बातचीत हुई है.
 
व्हाइट हाउस ने दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई बातचीत को ‘बहुत अच्छी’ बताया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों ने सीरिया युद्ध को खत्म करने और उत्तर कोरिया में पैदा हुई खतरनाक स्थिति के समाधान को लेकर बात की है. सीरिया में अमेरिका की ओर से मिसाइले दागने के बाद से यह पहला मौका था जहां ट्रंप और पुतिन ने बात की.
 
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ट्रंप और पुतिन के बीच उत्तर कोरिया में उत्पन्न हो रही खतरनाक स्थिति पर और इसे हल करने को लेकर बातचीत हुई. साथ ही यह भी रिपोर्ट्स है कि दोनों के बीच मुलाकात का कार्यक्रम तय करने को लेकर भी चर्चा हुई है. सूत्र हैं कि दोनों के बीच जुलाई में जर्मनी में आयोजित होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान बैठक हो सकती है.
 
व्हाइट हाउस का कहना है कि उत्तर कोरिया की समस्या को सुलझाने में रूस काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. लेकिन चीन का साथ भी जरूरी है, लेकिन फिलहाल यह साफ नहीं है कि चीन और रूस उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग पर दबाव बनाने के लिए राजी होंगे या नहीं.
 

Tags

Advertisement