दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके में मंगलवार रात आतंकियों ने रिटायर्ड डीएसपी बशीर अहमद को उस वक्त गोली मार दी जब वह मस्जिद से बाहर निकल रहे थे. गंभीर रूप से घायल पूर्व पुलिस अधिकारी को श्रीनगर के अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होनें दम तोड़ दिया.
नई दिल्ली. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके में मंगलवार रात आतंकियों ने रिटायर्ड डीएसपी बशीर अहमद को उस वक्त गोली मार दी जब वह मस्जिद से बाहर निकल रहे थे. गंभीर रूप से घायल पूर्व पुलिस अधिकारी को श्रीनगर के अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होनें दम तोड़ दिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बशीर अहमद को मंगलवार रात करीब 10 बजे मोटरसाइकिल सवार आतंकियों ने अपना निशाना बनाया. उन्हें काफी करीब से गोली मारी गई. रमजान के पाक महीने में बशीर नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, तभी आतंकियों ने उनके ऊपर एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चलाईं. अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी मौके से फरार हो गए.
घायल पूर्व डीएसपी को तत्काल श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर किया गया. उन्हें पेट, पैर और कंधे पर गोली लगी थी. अपने कार्यकाल में बशीर अहमद क्राइम ब्रांच, विजिलेंस और पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात रहे हैं.
एजेंसी