नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी में जारी कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पार्टी में चल रहा झगड़ा अब सड़क पर आ चुका है. नाराज कुमार विश्वास को मनाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर कल देर रात तक मीटिंग चली, इस बैठक में कुमार विश्वास भी मौजूद थे.
इस बैठक में क्या तय हुआ, यह अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन मीटिंग के बाद कुमार विश्वास केजरीवाल के घर से गाड़ी से बाहर निकले और किसी से कोई बात किए बिना अपने घर चले गए.
हालांकि केजरीवाल के घर से बाहर निकलने के बाद भी विश्वास के चेहरे से उनकी मुस्कुराहट गायब थी. ऐसा माना जा रहा है कि आज आप की पीएसी में कोई बड़ा ऐलान हो सकता है.
इससे पहले कुमार विश्वास की नाराजगी की खबरों के बीच सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उन्हें मनाने मंगलवार को गाजियाबाद में विश्वास के घर पहुंचे थे. कुछ ही देर बाद केजरीवाल अपने साथ कुमार विश्वास को साथ लेकर वहां से निकल गए, इस दौरान मनीष सिसोदिया भी साथ थे.
इससे पहले मंगलवार को ही आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आरोपों से आहत कुमार विश्वास रो पड़े. मीडिया के सामने वो जब अपनी बात रखने आए तो भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए. कुमार विश्वास ने ये भी कहा कि अगर अमानतुल्लाह ने ये बातें अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया के लिए कही होतीं तो उन्हें फौरन पार्टी से बाहर निकाल दिया जाता.
अमानतुल्लाह खान ने विश्वास पर बीजेपी और आरएसएस का एजेंट होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें पीएसी से तो बाहर निकाल दिया गया है लेकिन पार्टी से नहीं. अमानतुल्लाह को पार्टी से नहीं निकाले जाने से कुमार विश्वास बेहद आहत हैं और इसी वजह से वह मीडिया के सामने रो पड़े. कुमार विश्वास ने यह भी कहा कि अमानतुल्लाह सिर्फ मुखौटा हैं और वो जो बोल रहे हैं उसके पीछे कोई और है. अमानतुल्लाह अपनी बात नहीं बल्कि दूसरे की भाषा बोल रहे हैं.
अमानतुल्लाह ने लगाए थे कुमार पर आरोप
बता दें कि अमानतुल्लाह ने सोमवार को कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वास के बीजेपी-आरएसएस और अजीत डोभाल के इशारे पर काम कर रहे हैं. बाकायदा वो प्लांटेड हैं. आज मैं अरविंद जी कह रहा हूं वो नहीं मान रहे, लेकिन कल उनको खुद पता चल जाएगा कि उनको RSS और बीजेपी ने प्लांट किया है. इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी में घमासान तेज हो गई.