Virat kohli Most Valued Celebrity: विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू है सबसे ज्यादा. विराट ने शाहरुख और अक्षय कुमार को पीछे छोड़ नंबर एक सेलेब्रिटी का खिताब अपने नाम कर लिया है. सेलेब्रिटी ब्रांड एंडोर्समेंट कंपनी डफ एंड फेल्प की रिपोर्ट में दीपिका हैं दूसरे स्थान पर.
नई दिल्ली. क्रिकेट के बेताज बादशाह माने जा रहे विराट कोहली सिर्फ बल्ले से धुंआधार रन ही नहीं बना रहे बल्कि उनके ब्रांड वैल्यू में भी धुंआधार ईजाफा हो रहा है. सेलेब्रिटी ब्रांड एंडोर्समेंट कंपनी डफ एंड फेल्प की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट की मानें तो 30 वर्षीय कोहली की ब्रांड वैल्यू में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है. विराट कोहली लिस्ट में सबसे आगे हैं. विराट ने फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. इस सूची में कोहली पहले पायदान पर हैं.
विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 171 मिलियन डॉलर आंकी गई है. वहीं दूसरे नंबर पर 103 मिलियन डॉलर कमाई के साथ दीपिका पादुकोण हैं. विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 171 मिलियन डॉलर आंकी गई है. वहीं दूसरे स्थान पर दीपिका पादुकोण 103 मिलियन डॉलर कमाई के साथ हैं . तीसरे स्थान पर अक्षय कुमार 67 मिलियन डॉलर के साथ, चौथे स्थान पर रणवीर सिंह 63 मिलियन डॉलर और पांचवे स्थान पर हैं शाहरुख खान 61 मिलियन डॉलर के साथ .
इन दिनों विराट 24 ब्रांड्स के हैं अंबेसडर हैं.जिनमें ऑडी, मान्यवर, एमआरएफ टायर, बूस्ट हेल्थ ड्रिंक, जियोनी मोबाइल फोन शामिल हैं. हाल ही कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उन्हीं के घर में टेस्ट सीरिज में 2-1 से मात दी थी. कोहली की ब्रांडिंग से होने वाली रोजाना की कमाई 6 करोड़ रुपये के पार चली गई है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली खेल के अलावा ब्रांड वैल्यू में भी आगे बने हुए हैं। वहीं बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान को बड़ा झटका लगा है इस सूची में वो पांचवे पायदान पर हैं.