Santoshi Mata Puja Friday: मां संतोषी और लक्ष्मी माता की पूजा अराधना शुक्रवार के दिन की जाती है. वहीं इस दिन काफी संख्या में लोग संतोषी मां का व्रत भी करते हैं. कहा जाता है कि संतोषी मां अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी सभी परेशानियां दूर कर देती हैं.
नई दिल्ली. शुक्रवार को लक्ष्मी मां और मां संतोषी की पूजा-अराधना की जाती है. माना जाता है कि शुक्रवार को सभी लोग मां लक्ष्मी और मां संतोषी की पूजा करती है. कहा जाता है कि शु्क्रवार के दिन मां संतोषी की पूजा से आपके घर की दरिद्रता दूर होती है. मां संतोषी अगर अपने भक्त से प्रसन्न हो जाती हैं तो उसके जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शुक्रवार को मां संतोषी देवी के नाम का व्रत करना भी काफी शुभ माना जाता है.
अगर शुक्रवार को मां संतोषी का व्रत करना है तो सुबह उठकर स्नान कर साफ कपड़े पहन लें और घर की पूरी साफ सफाई अच्छी तरह कर लें. जिसके बाद मां संतोषी की एक तस्वीर अपने सामने रखें और एक जल से भरा तांबे का लोटा लें और उस पर एक कटोरी रख दें, उसमें गुड़ चने प्रसाद रख दें. जिसके बाद मां संतोषी की तस्वीर या प्रतिमा के सामने दीप जलाकर विधिवत पूजा करें और कथा सुनें. इसके बाद आरती करें और बाद में गुड़ और चने का प्रसाद सभी परिवार के लोगों में बांट दें.
शुक्रवार के दिन दही, छाछ और नींबू जैसी खट्टी चीजों का खाना अच्छा नहीं बताया जाता है. इसलिए ध्यान रखें कि आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य शुक्रवार के दिन इस तरह की खट्टी चीजों का सेवन ना करे. बता दें कि शुक्रवार को मां लक्ष्मी का पूजन भी किया जाता है. माना जाता है कि अगर आपके जीवन में आर्थिक तंगी चल रही है तो
How to Get Job: इंटरव्यू से पहले अपनाएं ये असरदार टोटके, जरूर मिलेगी नौकरी
Husband Wife Relationship: सावधान! पति की उम्र लंबी करने वाला सिंदूर ही ना बन जाए आपकी जान का दुश्मन