Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुसलमान की शादी में छपा हिंदुओं वाला कार्ड, जैन हलवाई ने परोसा शाकाहारी खाना

मुसलमान की शादी में छपा हिंदुओं वाला कार्ड, जैन हलवाई ने परोसा शाकाहारी खाना

हिंदू-मुसलमान के नाम पर सियासत करने वाले लोगों को ठेंगा दिखाते हुए एक मुस्लिम परिवार ने ऐसी शादी की जो मिसाल बन गई है. मामला मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का है. गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश करते हुए मोहम्मद शबीर मकरानी ने बुधवार को अपने बेटे की शादी की. इस शादी में खास ये रहा कि शादी का कार्ड हिंदूओं के तरीके से छपवाया गया जिसमें भगवान गणेश की फोटो छपी हुई थी.

Advertisement
  • May 1, 2017 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल: हिंदू-मुसलमान के नाम पर सियासत करने वाले लोगों को ठेंगा दिखाते हुए एक मुस्लिम परिवार ने ऐसी शादी की जो मिसाल बन गई है. मामला मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का है. गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश करते हुए मोहम्मद शबीर मकरानी ने बुधवार को अपने बेटे की शादी की. इस शादी में खास ये रहा कि शादी का कार्ड हिंदूओं के तरीके से छपवाया गया जिसमें भगवान गणेश की फोटो छपी हुई थी. 
 
 
सिर्फ इतना ही नहीं शादी में जिस हलवाई को बुलाया गया वो जैनी था जिसने पूरी तरह शाकाहारी खाना बनाया. ये आईडिया दरअसल दुल्हे मोहम्मद सलीम और उनके भाई मोहम्मद आरिफ का था. उनके मुताबिक पिछले महीने इलाके में हिंदूओं और मुसलमानों के बीच किसी बात को लेकर पथराव हो गया था और वो इस तरह शादी कर प्यार और सौहार्द की भावना को फिर से लाना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस तरह से शादी की.
 
सलीम के मुताबिक उनके कुछ रिश्तेदारों को इस तरह के आयोजन से शिकायत भी हुई लेकिन उनका परिवार उनके साथ था और बहुत लोगों ने उनके परिवार द्वारा उठाए गए इस कदम की जमकर तारीफ की. 

Tags

Advertisement