Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • KVS PRT TGT PGT 2018: केंद्रीय विद्यालय में भर्ती परीक्षा के लिए ये हो सकते हैं कट ऑफ मार्क्स @ kvsangathan.nic.in

KVS PRT TGT PGT 2018: केंद्रीय विद्यालय में भर्ती परीक्षा के लिए ये हो सकते हैं कट ऑफ मार्क्स @ kvsangathan.nic.in

KVS PRT TGT PGT 2018 Cut-Off Marks: केंद्रीय विद्यालय में पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी की भर्ती के लिए परीक्षा खत्म हो चुकी है. उम्मीदवारों को कम से कम जारी किए गए कट ऑफ जितने अंक लाने होंगे. प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की पोस्ट के लिए अलग-अलग कट ऑफ जारी की जाएंगी. जानें अंदाजन कितने अंकों पर कट ऑफ जारी की जाएगी.

Advertisement
KVS PRT TGT PGT 2018 Cut-Off Marks
  • January 10, 2019 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. KVS PRT TGT PGT 2018 Cut-Off Marks: केंद्रीय विद्यालय ने प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए भर्ती निकाली थी. इन सभी के लिए परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2018 में आयोजित की गई. सभी परीक्षा पूरी हो चुकी हैं. हालांकि इसके परिणाम आने अभी बाकि हैं. इसके लिए कट ऑफ लिस्ट भी जारी कि जाएगी. उम्मीदवारों को इसके अनुसार भर्ती के लिए कम से कम कट ऑफ जितने मार्क्स लाने होंगे.

उम्मीदवार भले ही परीक्षा में पास हो जाए लेकिन कट ऑफ लिस्ट के अनुसार अंक आने पर ही भर्ती की जाएगी. परीक्षा में पूछे गए अलग-अलग सवाल आसान, मध्यम और मुश्किल आधार पर पूछे गए थे. इसकी कट ऑफ जारी होने में अभी समय है. हालांकि अंदाजन कितने अंकों पर कट ऑफ जारी की जा सकती है इसकी जानकारी आपको मिल सकती है. जानें कट ऑफ लिस्ट कितने अंकों तक जारी की जा सकती है. सभी अंक 150 अंकों में से ही मिलेंगे और किसी भी सवाल के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है.

जानें क्या होगी प्राइमरी टीचर परीक्षा के लिए कट ऑफ लिस्ट (KVS PRT TGT PGT 2018 Cut-Off Marks LIST)

  • सामान्य वर्ग के लिए 100 से 110 मार्क्स
  • ओबीसी के लिए 90 से 100 मार्क्स
  • एससी के लिए 80 से 90 मार्क्स
  • एसटी के लिए 70 से 80 मार्क्स

जानें क्या होगी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर परीक्षा के लिए कट ऑफ लिस्ट (KVS PRT TGT PGT 2018 Cut-Off Marks)

  • सामान्य वर्ग के लिए 95 से 105 मार्क्स
  • ओबीसी के लिए 85 से 95 मार्क्स
  • एससी के लिए 75 से 85 मार्क्स
  • एसटी के लिए 70 से 80 मार्क्स

जानें क्या होगी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर परीक्षा के लिए कट ऑफ लिस्ट

  • सामान्य वर्ग के लिए 90 से 100 मार्क्स
  • ओबीसी के लिए 80 से 90 मार्क्स
  • एससी के लिए 75 से 85 मार्क्स
  • एसटी के लिए 70 से 80 मार्क्स

कट ऑफ लिस्ट के अनुसार मार्क्स मिल जाने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रक्रिया को ध्यान में रखना होगा.

नियुक्ति प्रक्रिया (KVS PRT TGT PGT 2018 Application)

  • इंटरव्यू राउंड 60 मार्क्स का होगा.
  • आखिरी परीक्षा परिणाम उम्मीदवार के लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर जारी किए जाएंगे.
  • इसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों का अनुपात 85:15 रखा गया है.

Indian Army Recruitment 2019: इंडियन आर्मी में 55 पदों के लिए भर्ती, करें आवेदन @joinindianarmy.nic.in

UPSC NDA NA Exam I 2019: यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा I 2019 का नोटिफिकेशन जारी @upsc.gov.in

Tags

Advertisement