नई दिल्ली: यूपी के पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान ने पीएम मोदी के तीन तलाक वाले बयाने पर पलटवार करते हुए कहा कि वे मुसलमानों को परेशान करना छोड दें. आजम खान ने कहा कि अगर मुस्लिमों को परेशान करना बंद नहीं किया गया तो वे इसके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) जाएंगे जिसके बाद पीएम मोदी दुनिया को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.
टांडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सात फेरे लेने के बाद भी अपना पति धर्म न निभा सका वह दूसरों की पत्नी का क्या ख्याल रखेगा.
पीएम तीन तलाक को बाद में पहले अपनी पत्नी को तो हक दें. उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मामले में केवल शरीयत का कानून ही माना जाएगा. मुस्लिम महिलाओं के विरोध के बाद आजम ने कहा बीजेपी का अजब तमाशा है वो नकली मुस्लिम महिलाओं को बुरका पहनाकर विरोध करने के लिए लाकर खड़े कर देती है.
पहले भी दे चुके हैं धमकी
सपा विधायक आजम खान मुसलमानों के मुद्दों पर पहले भी संयुक्त राष्ट्र संघ जाने की धमकी दे चुके हैं. यूपी के दादरी कांड के बाद गोमांस परोसने वाले होटलों को गिराने के विरोध में भी संयुक्त राष्ट्र संघ जाने की चेतावनी दी थी.