Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Kerala Akshaya Lottery AK-377 Results Announced: केरल अक्षय एक-377 लॉटरी का रिजल्ट घोषित, इन विजेताओं की खुली किस्मत

Kerala Akshaya Lottery AK-377 Results Announced: केरल अक्षय एक-377 लॉटरी का रिजल्ट घोषित, इन विजेताओं की खुली किस्मत

Kerala Akshaya Lottery AK-377 Results Announced: केरल में लॉटरी के रिजल्‍ट का ऐलान कर दिया गया है. केरल सरकार के लॉटरी डिपार्टमेंट ने अक्षय एके-372 लॉटरी की घोषणा कर दी है.

Advertisement
Kerala Akshaya Lottery AK-377 Results Announced
  • January 9, 2019 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Kerala Akshaya Lottery AK-377 Results Announced: केरल में लॉटरियों को लेकर लोगों के बीच बड़ा उत्साह है. केरल स्टेट लॉटरी ने केरल अक्षय एक-377 (Kerala Akshaya AK-377 Result) लॉटरी का रिजल्ट घोषित कर दिया है. लाइव रिजल्ट का ऐलान 3 बजे किया गया. करीब 4 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर लॉटरी में जीते पैसे की कीमत 5000 रुपये से कम है. तो विजेता केरल के किसी भी लॉटरी काउंटर से इनामी धन राशि प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही अगर इनामी राशि 5000 रुपये से अधिक है. तब ऐसी परिस्थिति में विजेता को अपना टिकट राज्य लॉटरी ऑफिस या बैंक में अपने पहचान पत्र के साथ दिखाना होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विजेताओं से कहा जा रहा है कि वो अपना विनिंग नंबर केरल लॉटरी रिजल्ट केरल सरकार के गजट से मिला कर चेक कर लें.

https://youtu.be/1nE1YqlEzss

साथ ही लॉटरी का नंबर खरीदने वालों को कहा जा रहा है कि वह 30 दिनों के अंदर अपना विनिंग टिकट दिखा कर पैसे ले लें .केरल सरकार की ओर से सात ही क्रिसमस-न्यू ईयर बंपर लॉटरी का भी ऐलान किया गया है. जिसका ड्रॉ 23 जनवरी को किया जाएगा. इस लॉटरी का बंपर प्राइज 6 करोड़ रूपये है. इस लॉटरी के टिकट को खरीदने के लिए आपको 200 रुपए अदा करने होंगे.

RPF SI Group C, D Exam 2019 Postponed: आरपीएफ एसआई ग्रुप सी, डी की परीक्षा स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान

SSC JHT 2018 Admit Card: एसएससी जेएचटी 2018 एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड @ssc.nic.in

Tags

Advertisement