नई दिल्ली : इन दिनों लोगों पर फिल्म बाहुबली का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है, हर कोई फिल्म को लेकर चर्चा कर रहा है. अब बाहुबली का रंग साड़ियों पर भी नजर आने लगा है.
बता दें की कहीं बाहुबली स्पेशल थाली तो कहीं बाहुबली बर्गर तैयार किए जा रहे हैं. मार्केट में बाहुबली प्रिटेंड साड़ियां लोगों को काफी लुभा रही हैं. इस साड़ी में अमरेंद्र बाहुबली और देवसेना एक साथ खड़े हैं. आप भी अगर इस साड़ी को खरीदना चाहती हैं या आप लोग अपनी पत्नी को ये साड़ी गिफ्ट करने के लिए सोच रहे हैं तो आप इसे अमेजन, जबांग,लाइमरोड, ईबे से खरीद सकते हैं.
क्या है इस साड़ी की कीमत
अब आप लोगों के जहन में ये सवाल आ रहा होगा की इस आकर्षित साड़ी की कीमत कितनी है तो बता दें की अमेजन पर इस साड़ी की कीमत 2499, जबांग पर 2500, लाइमरोड पर 2657 और ईबे पर 2099 रुपए में आप इस साड़ी को आसानी से खरीद सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साड़ी से पहले बाहुबली बर्गर भी आ चुका है, एक फास्ट फूड चैन ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए इस बर्गर की बिक्री शुरू की थी. इस बर्गर की कीमत 250 रुपए तय की है. बता दें की फिल्म बाहुबली ने पहले दिन भारत में 121 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की है, फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना, सत्यराज महत्वपूर्ण रोल में हैं.