आप भी करती हैं जमकर फैशन तो पहले पढ़ लें ये साइड इफैक्ट्स

हर कोई फैशन की रेस में आगे रहना चाहता है. फैशन करने से बेशक आपकी पर्सानिलिटी बदल जाती है लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. फैशन के लिए लड़कियां बहुत से रिस्क भी लेती हैं और चाहे इसके लिए भले ही फैशन और स्टाइल के लिए आराम को नजरअंदाज ही क्यों ना करना पड़े.

Advertisement
आप भी करती हैं जमकर फैशन तो पहले पढ़ लें ये साइड इफैक्ट्स

Admin

  • April 30, 2017 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ऩई दिल्ली: हर कोई फैशन की रेस में आगे रहना चाहता है. फैशन करने से बेशक आपकी पर्सानिलिटी बदल जाती है लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. फैशन के लिए लड़कियां बहुत से रिस्क भी लेती हैं और चाहे इसके लिए भले ही फैशन और स्टाइल के लिए आराम को नजरअंदाज ही क्यों ना करना पड़े. 
 
फैशन के लिए लड़कियां क्या-क्या नहीं करती. चाहे वो वैक्सिंग के दौरान दर्द सहने की बात हो या फिर टाइट फिटिंग कपड़े पहनने की बात हो. वो बिना किसी परेशानी पहन लेती हैं. खूबसूरत दिखने की चाह में लड़कियां फैशन से होने वाले साइड इफैक्ट्स पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती हैं. जानिए कैसे-
 
गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल-
आमतौर पर महिलाएं और लड़कियां पुराने मेकअप प्रोडक्ट्स को लगातार इस्तेमाल करती रहती हैं. लिप ग्लॉस, लिपस्टिक, फाउंडेशन के साथ ही नेल पेंट खराब होने के बाद भी यूज करना बंद नहीं करती हैं. इससे स्किन खराब होने लगती हैं.
 
ज्वेलरी से स्किन खराब-
आजकल चोकर स्टाइल ज्वालरी खूब चलन में है. यह पहना हुआ तो बहुत स्टाइलिश लगता है लेकिन इसे पहनने से गले को नुकसान भी हो सकता है. यह गले के बिल्कुल साथ फिट होता है. इससे कई बार इन्फैक्शन भी हो जाता है. गले पर रैशेज आ जाते हैं, जिससे आपकी स्किन खराब होने लगती है.
 
हाई हिल्स से पैरों में दर्द-
ज्यादातर लड़कियां लंबी और कपड़ों के साथ स्टाइलिश लुक के लिए हाई हील्स वियर करती हैं. कई बार तो इसे पहनने से पैरों में दर्द की शिकायत हो जाती है. हाई हील्स पहनने से कमर में दर्द की भी शिकायत होने लगती है इसके साथ ही चलने में भी प्रॉबल्म हो जाती है.
 
इयर रिंग्स से कान में दर्द-
कुछ लोग पियर्स पहनने के बहुत शौकिन होते हैं. यह स्टाइलिश तो लगते ही हैं लेकिन कान के ऊपर की हड्डी के पास पियर्सिग करवाना कॉफी दर्द भरा होता हटाइट फिटिंग वाली जींस, स्कर्ट्स और ड्रेस निश्चित तौर पर आपको हॉट लुक देते हैं, लेकिन इनसे भी कई तरह की परेशानी हो सकती है.
 
नुकसान पहुंचा सकते हैं टाइट कपड़े-
टाइट ड्रेस पहनने से न सिर्फ सांस लेने और चलने-फिरने में परेशानी होती है. इससे आपका पोश्चर बिगाड़ता है. यही नहीं रीढ़ की हड्डियों में भी परेशानी हो सकती है.  टाइट कपड़े बॉडी के शेप पर भी असर डालते हैं. इससे सिर दर्द, बॉडी पेन जैसी परेशानियों से सामना हो सकता है. 
 
भारी बैग से दर्द की परेशानी-
लड़कियों के हैंडबैग का वजन भी हर दिन बढ़ता जा रहा है. पहले कुछ खास चीजें ही पर्स में रखी जाती थी, लेकिन अब लड़कियां कॉस्मैटिक्स, जरूरी कागजात, मोबाइल के अलावा कई तरह की चीजें भी रखने लगी हैं. इस तर लगातार कंधे पर बैग रखने से रीढ़ की हड्डी में दर्द, कंधे का दर्द जैसी परेशानी होने लगती है.

Tags

Advertisement