Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lord Ganesh Wednesday Puja Vidhi: बुधवार को इस विधि से गणेश जी का पूजन घर में लाएगा बरकत, संकट होंगे दूर

Lord Ganesh Wednesday Puja Vidhi: बुधवार को इस विधि से गणेश जी का पूजन घर में लाएगा बरकत, संकट होंगे दूर

Lord Ganesh Wednesday Puja Vidhi: गणपति बप्पा गणेश जी की पूजा-अराधना बुधवार के दिन की जाती है. मान्यता है कि गणेश जी के आशिर्वाद से व्यक्ति के जीवन की परेशानियां दूर होती हैं. इसलिए कुछ भी कार्य को शुरू करने से पहले बप्पा की पूजा की जाती है. हम आपको आज बता रहे हैं बुधवार पूजा विधि और कुछ असरदार उपाय.

Advertisement
Lord Ganesh Wednesday Puja Vidhi
  • January 8, 2019 11:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बुधवार के दिन देवों के देव महादेव भगवान शिव के पुत्र और विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा अराधना की जाती है. मान्यता है कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले बप्पा की पूजा जरूर करनी चाहिए क्योंकि गणपति पूजन से व्यक्ति के सभी संकट दूर होते हैं और शुरू होने जा रहा कार्य शुभ होता है. आज हम आपको बता रहे हैं बुधवार को भगवान गणेश की पूजा विधि, साथ ही बताएंगे बुधवार को कौनसे उपाय आपको दिलाएंगे लाभ.

बुधवार के असरदार उपाय
अगर सुख-शांति, समृद्धि चाहते हैं तो बुधवार के दिन बप्पा को गुड़ और घी का भोग लगाएं. भोग लगाने के बाद गाया माता को इसे खिला दें. माना जाता है कि बुधवार को ऐसा करने से आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होंगे. वहीं अगर आपको लगता है कि आपके घर पर किसी भी तरह की बाधा है तो घर में सफेद गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करें. इससे भय दूर होगा. इसके साथ ही बता दें कि अगर चाहते हैं कि नकारात्मक शक्तियां घर के समीप भी नहीं भटकें तो घर के मेन दरवाजे पर गणेश जी की मूर्ति लगाएं.

गणेश जी बुधवार पूजा विधि
बुधवार के दिन स्नान करने के बाद तांबे के लौटे से गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करें. ध्यान रहे कि मूर्ति स्थापना से पहले उसे अच्छे से साफ जरूर कर लें. अगर संभव हो उत्तर दिशा की ओर चेहरा कर गणेश जी की पूजा करें. बुधवार को की जाने वाली बप्पा की पूजा की थाली में फूल, धूप, दीप, कपूर, चंदन आदि सामग्री रखें और पूजा के अंत में गणेश जी को मोदक प्रसाद के रूप में अर्पित करें. आखिर में मन ही मन गणेश जी का ध्यान करते हुए 108 बार ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें.

How to Get Job: इंटरव्यू से पहले अपनाएं ये असरदार टोटके, जरूर मिलेगी नौकरी

Horoscope Today Sunday, 6 January 2019: आज वृषभ राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान वरना..

Tags

Advertisement