मॉडल और एक्ट्रेस सोनिका चौहान की एक भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई है. यह हादसा आज सुबह कोलकाता के 'रासबेही एवेन्यू' के पास हुआ है. हादसे के वक्त सोनिका अपने दोस्त विक्रम चैटर्जी के साथ टोयोटा कोरला गाड़ी में कहीं जा रही थीं.
West Bengal: Bengali actor Bikram Chattopadhya's car met with an accident near Lake Mall,Kolkata;his co-passenger, model Sonika Chauhan died pic.twitter.com/ZnLceB0aia
— ANI (@ANI_news) April 29, 2017
यह एक्सीडेंट इतनी भयानक थी जिसकी वजह से गाड़ी के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए. इस एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को हॉस्पिटल लेकर गए थे जहां सोनिका को स्थानीय डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. वहीं विक्रम को सिर पर चोट लगी थी.
WB: Bengali actor Bikram admitted in the hospital with serious injuries, co-passenger model Sonika died after an accident in Kolkata. pic.twitter.com/sjdmIY3dWr
— ANI (@ANI_news) April 29, 2017