Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पिछले साल RCB के जिन बल्लेबाजों की तूती बोलती थी इस बार वो हो रहे हैं फिसड्डी

पिछले साल RCB के जिन बल्लेबाजों की तूती बोलती थी इस बार वो हो रहे हैं फिसड्डी

आरसीबी की बल्लेबाजी पुणे की अपेक्षा ज्यादा मजबूत है. लेकिन इस सीजन में वे फिसड्डी साबित हुए हैं. जबकि पुणे की गेंदबाजी आरसीबी की खिलाफ हमेशा मजबूत रही

Advertisement
  • April 29, 2017 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 में आज दो टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स आमने- सामने हैं. स्टार प्लेयरों से भरी इन दोनों टीमों के अभी तक के आकड़ों की बात करे तो आरसीबी की बल्लेबाजी पुणे की अपेक्षा ज्यादा मजबूत है. लेकिन इस सीजन में वे फिसड्डी साबित हुए हैं.
 
जबकि पुणे की गेंदबाजी आरसीबी की खिलाफ हमेशा मजबूत रही. चाहे वो इस साल का आईपीएल हो या पिछले साल का. इस सीजन में आरसीबी प्लेऑफ से लगभग बाहर चुकी है. जबकि पुणे के लिए अभी भी कुछ उम्मीद बची हैं जिनको भुना कर वो प्लेऑफ में जगह बना सकती है. इस सीजन में विराट कोहली के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया है. इन दोनों ही टीमों के प्रदर्शन को इस  फोटो की सहायता से आसानी से समझ सकते हैं.
 
 
 
आरसीबी में विराट सबसे सफल
आईपीएल में कोहली ने पुणे के खिलाफ एक शतक और 80 रनों की शानदार पारी के साथ सबसे सफल बल्लेबाज बने हुए हैं. इस टीम के दूसरे सबस सफल बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने पुणे के खिलाफ सर्वाधिक 83 रनों की पारी खेल चुके हैं. उसके बाद तीसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम है. 

 
पुणे में रहाणे सबसे सफल
दूसरी ओर आरसीबी के खिलाफ पुणे के ओपनर अजिंक्य रहाणे सबसे सफल बैट्समैन हैं. पुणे के खिलाफ रहाणे की बल्लेबाजी देखे तो उनकी दो पारी जिसमें एक 74 रनों की और दूसरी 60 रनों की है. उसके बाद सौरभ तिवारी जो की पिछले साल पुणे के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद धोनी ने आरसीबी के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर पाए वे केवल 41 रन ही बना पाएं हैं.
 
गेंदबाजी में पुणे आगे आरसीबी पीछे
अभी तक के इन दोनों टीमों के सफर की बात करे तो आरसीबी की अपेक्षा पुणे की गेंदबाजी ज्यादा अच्छी रही है. पुणे के बल्लेबाजों ने रन जरूर लुटाएं हैं लोकिन विकेट भी हासिल किए हैं. पुणे के चार प्लेयर ऐसे हैं जो आरसीबी के खिलाफ 4-4 विकेट ले चुके हैं. इधर आरसीबी में केवल तीन गेंदबाज ऐसे हैं जिनको 4-4 विकेट मिले हैं जबकि एक गेंदबाज को 3 विकेट ही मिले हैं.
 

Tags

Advertisement