पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 34वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 157 रन बनाए. इसके साथ ही बेंगलुरु को जीत के लिए अब 158 रनों की दरकार है.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे इस मुकाबले में पुणे को पहला झटका अंजिक्य रहाणे के रूप में लगा. 18 रनों के स्कोर पर रहाणे (6) बद्री की गेंद पर एडम मिलने को कैच दे बैठे. थोड़ी देर बाद ही पुणे की टीम को दूसरा झटका भी आरसीबी ने दे दिया. दूसरे विकेट के रूप में राहुल त्रिपाठी (37) पवन नेगी की गेंद पर केदार जाधव को कैच थमाकर चलते बने.
इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की. शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ ने 32 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली. पुणे को तीसरा झटका स्मिथ का ही लगा. बिन्नी की गेंद पर स्मिथ मिलने को कैच थमाकर चलते बने. इसके बाद मनोज तिवारी (44) और महेंद्र सिंह धोनी (21) नाबाद रहे.
अंकतालिका में ये है दोनों टीमों के हाल
अंकतालिका की बात की जाए तो पुणे की टीम फिलहाल 8 मैचों में 8 अंकों के साथ टॉप 4 में जगह बनाए हुए हैं. पुणे की टीम ने अभी तक खेले गए मुकाबलों में 4 मैचों में जीत दर्ज की तो वहीं इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.
दूसरी तरफ आरसीबी की टीम ने अभी तक खेले गए 9 मुकाबलों में 6 मैचों में हार का सामना किया है और सिर्फ दो मैच में जीत दर्ज करने में ही कामयाब हो पाई है. इसके अलावा एक मैच रद्द भी हुआ है. फिलहाल आरसीबी की टीम 5 अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें पायदान पर बनी हुई है.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डैन क्रिस्टियन, वाशिंगटन सुंदर, लोकी फर्ग्यूसन, जयदेव उनादकट, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
विराट कोहली (कप्तान), ट्रेविस हेड, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव (विकेटकीपर), सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, एडम मिलने, सैमुअल बद्री, यजुवेंद्र चहल और एस अरविंद