Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस टीवी एक्टर ने दी है ‘बाहुबली’ को अपनी दमदार आवाज, फैंस रह गए हैरान

इस टीवी एक्टर ने दी है ‘बाहुबली’ को अपनी दमदार आवाज, फैंस रह गए हैरान

दो साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 'बाहुबली 2 द कन्क्लूजन' कल रिलीज हो गई. पहले ही दिन फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाहुबली की इस दमदार आवाज के पीछे कौन है.

Advertisement
  • April 29, 2017 7:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: दो साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ कल रिलीज हो गई.  पहले ही दिन फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाहुबली की इस दमदार आवाज के पीछे कौन है.
 
दरअसल, तेलुगू फिल्म की हिंदी डबिंग की गई है. इसमें बाहुबली के किरदार को अपनी आवाज शरद केलकर ने दी है. यह खबर सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. लेकिन यही सच है.
 
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का सफर तय करने वाले शरद केलकर ही वो शख्स हैं जिनकी दमदार आवाज ने लोगों को बाहुबली का मुरीद बना दिया. शरद केलकर ने वॉयस ऑवर के अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि उनके फैंस को जब इस बात का पता चला के हिंदी फिल्म में बाहुबली का आवाज उन्होंने दी है तो किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ.
 
Image result for sharad kelkar
 
इतना ही नहीं शरद ने यह भी बताया कि जब खुद करण जौहर को इस बात का पता चला तो वो भी हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से राजमौली के साथ काम करने का सपना देखते थे और जब उन्हें यह ऑफर आया तो उन्होंने तुरंत हां कर दी.
 
 
बता दें कि शरद केलकर हलचल, 1920 Evil रिटर्न,  गोलियों की रासलीला राम-लील, हारो, मोहनजोदड़ो, रॉकी हैंडसम जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. शरद केलकर अब जल्द ही संजय दत्त की कमबैक मूवी ‘भूमि’ में नजर आने वाले हैं.
 

Tags

Advertisement