मिशन 2019 की तैयारी में जुटे शाह, 95 दिन तक करेंगे भारत भ्रमण, आज जाएंगे जम्मू-कश्मीर

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव और बीएमसी-एमसीडी चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब बीजेपी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. यही वजह है कि देशभर में बीजेपी के झंडे गाड़ने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज से 95 दिन के लिए भारत भ्रमण पर निकल रहे हैं.

Advertisement
मिशन 2019 की तैयारी में जुटे शाह, 95 दिन तक करेंगे भारत भ्रमण, आज जाएंगे जम्मू-कश्मीर

Admin

  • April 29, 2017 4:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव और बीएमसी-एमसीडी चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब बीजेपी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. यही वजह है कि देशभर में बीजेपी के झंडे गाड़ने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज से 95 दिन के लिए भारत भ्रमण पर निकल रहे हैं.
 
इस भ्रमण की शुरुआत शाह जम्मू कश्मीर से कर रहे हैं. शाह दो दिनों के दौरे पर आज जम्मू कश्मीर जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वो 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनाएंगे. साथ ही 2014 में जिन सीटों पर बीजेपी हारी थी वहां जीत सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे. वे दो दिनों तक जम्मू कश्मीर में रुककर पार्टी नेताओं से बात करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
 
रिपोर्ट्स है कि जम्मू में वह दो दिन के प्रवास पर रहेंगे और प्रवास के दौरान वह बीजेपी के कार्यकर्ताओं, एमएलए, मंत्री और कई बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे. इसके लिए शाह आज सुबह 10:00 बजे जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां उनका पार्टी कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे.
 
रिपोर्ट्स है कि अमित शाह का काफिला कल एक रैली के स्वरूप में जम्मू के राज्यकीय अतिथि गृह पहुंचेगा, जहां वह सरकार में मौजूद मंत्रियों और विधायकों से बातचीत कर राज्य के हालात का जायजा लेंगे. साथ ही मीटिंग के बाद वो कई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे.

Tags

Advertisement