Aadhaar card link with Driving license: केंद्र सरकार जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य यानि जरूरी करने जा रही है. इस प्रक्रिया को जल्द ही लागू किया जा सकता है. आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करने की सुविधा सभी राज्यों के सड़क परिवहन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं.
नई दिल्ली. आधार भारत के लोगों के लिए सबसे जरूरी पहचान प्रमाण दस्तावेज बन चुका है. बैंक से लेकर फोन तक सब कुछ आधार से लिंक हो चुका है. अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार UIDAI और केंद्र सरकार जल्द ही भारत में ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक कराने की प्रक्रिया को अनिवार्य करने की प्लानिंग कर रही हैं. इतना ही नहीं पिछले दिनों केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे आधार और ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक करने की बात कही थी.
सरकार यह नियम इसलिए लागू करने जा रही है ताकि इस व्यक्ति के पास एक से ज्यादा लाइसेंस न हो और ना ही वो इसका गलत इस्तेमाल कर सके. फिलहाल सरकार इस नियम को लागू करने के तरीके पर विचार कर रही है, लेकिन खबर है कि सरकार के अंतिम फैसले के बाद जल्द ही आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. जो कि देश के हर राज्य में लागू होगी. हालांकि सभी राज्यों में आधार और ड्राइविंग लाइसेंस को जोड़ने की प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि अपने आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से कैसे जोड़े…
आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से इस तरह करें लिंक