Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • देखिए यूपी स्टाइल वाला डेथ सर्टिफिकेट, मृतक को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

देखिए यूपी स्टाइल वाला डेथ सर्टिफिकेट, मृतक को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

टीवी पर एक विज्ञापन आपने खूब देखा होगा कि 'एमपी गजब है..सबसे अजब है' लेकिन इस शायद इस ऐड को बनाने वाले की नजर यूपी पर नहीं गई. एमपी अगर गजब है तो यूपी कारनामों में उससे कहीं आगे है.

Advertisement
  • April 28, 2017 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टीवी पर एक विज्ञापन आपने खूब देखा होगा कि ‘एमपी गजब है..सबसे अजब है’ लेकिन इस शायद इस ऐड को बनाने वाले की नजर यूपी पर नहीं गई. एमपी अगर गजब है तो यूपी कारनामों में उससे कहीं आगे है. 
 
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शायद यूपी ही देश का एक ऐसा राज्य है जहां मृतक को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी जाती हैं. विश्वास नहीं हो रहा, चलिए आपको ऐसा ही एक मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाते हैं.
 
 
ये मृत्यु प्रमाण पत्र सोनभद्र जिले के  अवछोर के विजयनगर परगना में रहने वाले नंद कुमार का है. मृत्यू प्रमाण पत्र बनाने वाले ने साफ-साफ लिखा है कि- 08-01-2005 को नंद कुमार का अाकस्मिक निधन हो गया था. यहां तक तो ठीक है लेकिन आगे की लाइन आपको हंसा-हंसाकर लोट पोट कर देगी. 
 
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र देने वाले बाबू ने लिखा है कि वो मृतक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. यानी यूपी के सरकारी बाबू इतने दयावना और शुभचिंतक हैं कि मृतकों के उज्जवल भविष्य की भी कामना करते हैं. 

Tags

Advertisement