नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 का 33वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 बना सकी. टीम की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली.
-पंजाब को दूसरी सफलता शिखर धवन के रूप में मिली. अर्धशतक बनाने वाले धवन ने 48 गेंद में 77 रनों की शानदार पारी खेली. शिखर ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 1 चौके जड़े.
– किंग्स इलेवन पंजाब को पहली सफलता डेविड वार्नर के रूप में मिला, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे वार्नर ने 27 गेंद में 51 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर मैच में हैदराबाद की पकड़ मजबूत बना दी है. वार्नर को मैक्सवेल ने बोल्ड आउट किया.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम
मनन वोहरा, मार्टिन गुप्टिल, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, इयोन मॉर्गन, एक्सर पटेल, वृद्धमन साहा, मोहित शर्मा, अनुपयुक्त सिंह, केसी करिप्पा, ईशांत शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
डेविड वार्नर, शिखर धवन, केन विलियमसन, मोइज हेनरीक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, नमन ओझा, आशीष नेहरा, रशीद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल