Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Upper Cast 10% Reservation: गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण को विपक्ष ने बताया जुमला, लोगों ने कहा देर आए दुरुस्त आए

Upper Cast 10% Reservation: गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण को विपक्ष ने बताया जुमला, लोगों ने कहा देर आए दुरुस्त आए

Upper Cast 10% Reservation: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दाव खेला है. मोदी सरकार ने सोमवार को सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है. इस निर्णय से आर्थिक रूप से कमजोर सर्वणों को सरकारी नौकरी में आरक्षण का लाभ मिलेगा. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Advertisement
Modi government approves 10% reservation
  • January 7, 2019 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.Upper Cast 10% Reservation: लोकसभा चुनाव 2019 से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण जातियों को 10 प्रतिशतट आरक्षण देने को मंजूरी दी है. जिसके बाद से राजनीतिक पारा चढ़ गया है और तमाम राजनेता और लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस आरक्षण का लाभ सवर्ण जातियों के उन लोगों को मिलेगा जिनकी सालाना आय 8 लाख से अधिक ना हो, यानी परिवार 60-65 हजार के बीच महीने की आय हो. इसी तरह 1000 स्‍क्‍वायर फीट से छोटे मकान वालों को आरक्षण का मिलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन होगी उनको आरक्षण का फायदा मिलेगा. 

मोदी सरकार के गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता राकेश सिहं ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आज सवर्ण समाज के हित में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ चलते हुए अब देश में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण परिवारों को भी सरकारी नौकरियों में 10% प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी के नेतृत्‍व में कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई. इसको लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा माना जा रहा है. वहीं कुछ जानकार इसे मोदी सरकार का बड़ा दांव बता रहे हैं. संविधान के अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16 में बदलाव किया जाएगा.

https://twitter.com/AlokRajbhar/status/1082245970551816192

https://twitter.com/MdKaif00786/status/1082242681412104192

https://twitter.com/Piyankagandhi/status/1082241250416222208

Upper Caste Reservation LIVE Updates: मोदी सरकार का सवर्णों को तोहफा, आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण मंजूर

Upper Caste Reservation Criterias: मोदी सरकार के सर्वणों को 10 परसेंट आरक्षण का फायदा किन ऊंची जातियों को किस आधार पर मिलेगा ?

Tags

Advertisement