Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जीडी गोयनका स्कूल की खुलेआम बेशर्मी, इंडिया न्यूज/इनखबर की टीम पहुंची तो आए होश ठिकाने

जीडी गोयनका स्कूल की खुलेआम बेशर्मी, इंडिया न्यूज/इनखबर की टीम पहुंची तो आए होश ठिकाने

गाजियाबाद में निजी स्कूलों की मनमानी लगातार जारी है और उस पर इंडिया न्यूज की मुहिम भी लगातार जारी है, गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में जी डी गोयनका स्कूल ने आज एक बच्चे को स्कूल में आने से रोक दिया.

Advertisement
  • April 28, 2017 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंदिरापुरम : गाजियाबाद में निजी स्कूलों की मनमानी लगातार जारी है और उस पर इंडिया न्यूज की मुहिम भी लगातार जारी है, गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में जी डी गोयनका स्कूल ने आज एक बच्चे को स्कूल में आने से रोक दिया. दूसरी क्लास में पढ़ने वाले अवि के पेरेंट्स आज जब उसे स्कूल लेकर पहुंचे तो स्कूल ने कह दिया कि जब तक एनुअल चार्ज जमा नहीं होगा तब तक बच्चे को स्कूल में ना लाया जाए.
 
इससे पहले आज सुबह और कल उसकी ट्रांसपोर्ट से जुड़ी गाड़ी भी उसके घर नहीं पहुंची तब पेरेंट्स उसे स्कूल लेकर गए थे लेकिन जब इंडिया न्यूज की टीम मौके पर पहुंची, तो उसके बाद स्कूल ने अपनी गलती को माना और बच्चे को स्कूल में आने भी दिया. स्कूल का कहना था कि उन्हें DM का वह आदेश नहीं मिला है जिसमें एनुअल चार्ज पर यथास्थिति रखने को कहा गया था, लेकिन इंडिया न्यूज ने इस बात की जानकारी स्कूल को दी और स्कूल में बच्चे को दाखिल होने की परमिशन दे दी इसके बाद पेरेंट्स ने इंडिया न्यूज को धन्यवाद किया है.
 
स्कूल पर आरोप है कि उन्होंने मनमाना रवैया अपनाया और अवि के पेरेंट्स से एनुएल चार्ज मांगा गया. यह एनुअल चार्ज नहीं देने पर पेरेंट्स को बाहर जाने को कहा गया और यही नहीं अवि को भी स्कूल में तब तक आने से मना कर दिया गया, जब तक एनुअल चार्ज जमा ना हो जाए. आपको बता दें कि गाजियाबाद में जिला प्रशासन पेरेंट्स फॉर स्कूल मैनेजमेंट के साथ हुई मीटिंग में यह बात हुई थी कि 11 मई तक इस मामले में यथा स्थिति रहेगी यानी 11 मई तक कोई भी स्कूल एनुअल चार्ज लेने के लिए किसी भी पेरेंट्स को फोर्स नहीं कर सकता है. 
 
जी डी गोयनका स्कूल की मनमानी सामने आने के बाद इंडिया या न्यूज की टीम भी मौके पर पहुंची और हमने जीडी गोयनका स्कूल से जवाब मांगा. 11 मई तक जब तक इस मामले में कोई फैसला नहीं आ जाएगा तब तक बच्चा स्कूल आ सकता है. हमने इस बीच अवि के पेरेंट्स से बात की और मौके पर आई ऑल पेरेंट एसोसिएशन की अध्यक्ष शिवानी जैन ने भी कहा कि स्कूल लगातार मनमाना रवैया अपना रहा है. 
 
बच्चे के पिता ने बताया कि आज उसकी स्कूल बस नहीं आई कल भी स्कूल बस नहीं आई थी, क्योंकि उन्होंने 3 महीने की ट्यूशन फीस जमा कर दी लेकिन एनुअल चार्ज के लिए उनके पास लगातार स्कूल से फोन आ रहा था जो जमा नहीं किया गया था. आज जब वह बच्चे को स्कूल लेकर पहुंचे तो स्कूल में बच्चे की एंट्री नहीं की गई इसके बाद हम भी मौके पर पहुंचे और हमने पूरी जानकारी स्कूल को दी कि ऐसा एक आदेश आया है जबकि स्कूल का यह कहना था कि उनके पास कोई आदेश की कॉपी नहीं है. 
 
जाहिर है हमने अपना फर्ज निभा दिया और एक बच्चा जिसे स्कूल में नहीं जाने दिया जा रहा था हमारे पहुंचने के बाद उस बच्चे को स्कूल में वापस एंट्री मिल गई लेकिन यह समस्या सिर्फ एक स्कूल की नहीं है लगातार स्कूलों का मनमाना रवैया सामने आ रहा है ऐसे में इंडिया न्यूज़ की मुहिम भी लगातार जारी है.
 

Tags

Advertisement