नई दिल्ली : आज के इस दौर में अखबार की जगह स्मार्टफोन ने ले ली है, इससे पहले लोग अगर बाथरूम भी जाते थे तो अपने साथ अखबार लेकर जाते थे, लेकिन अब स्मार्टफोन पर ही लोग खबर पढ़ लेते हैं.
आज हम आपको अपनी खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं की बाथरूम में मोबाइल का इस्तेमाल करने आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है, आईए जानते हैं कि ऐसा करने से कैसे आपको खतरा हो सकता है.
मोबाइल को बाथरूम में ले जाने से होती हैं ये दिक्कतें
जरा सोचिए अगर आप मोबाइल को बाथरूम में लेकर जाते हैं और अगर वो गीर जाए तो आपको कितना बड़ा नुकसान होगा.
इसी के साथ बाथरूम में बहुत से कीटाणु और बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो हमें बीमार कर सकते हैं, ऐसे में मोबाइल में जर्म्स लगने का भी डर होता है.
इस बात पर जरा गौर करें की बाथरूम में आप जिस-जिस चीज को भी छूतें हैं उसमें कीटाणु लगे होते हैं, माना आप हाथ धो लेते हैं लेकिन आप अपने स्मार्टफोन को तो नहीं धो पाते जिसकी वजह से कीटाणु आपके मोबाइल में आ जाता हैं.