Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Tejashwi Yadav Bunglow: तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, पटना हाई कोर्ट ने दिया सरकारी बंगला खाली करने का आदेश

Tejashwi Yadav Bunglow: तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, पटना हाई कोर्ट ने दिया सरकारी बंगला खाली करने का आदेश

Tejashwi Yadav Bunglow: पटना हाई कोर्ट से सोमवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को तगड़ा झटका लगा. कोर्ट ने उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया है. यह बंगला उन्हें तब आवंटित किया गया था, जब वे बिहार के सीएम थे.

Advertisement
Tejashwi Yadav Bunglow, Tejashwi Yadav age, Tejashwi Yadav latest news, Tejashwi Yadav scam, Tejashwi Yadav IRCTC, Bihar news, bihar hindi news, bihar latest news, Patna latest news, RJD Leader, patna high court, india news
  • January 7, 2019 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पटना हाई कोर्ट से सोमवार को तगड़ा झटका लगा. हाई कोर्ट ने तेजस्वी को 5, देश रत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया है. चीफ जस्टिस अमरेश्वर प्रताप शाही और जस्टिस अंजना मिश्रा की बेंच ने यह फैसला सुनाया. तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें बंगला खाली करने को कहा गया था. यह बंगला उन्हें तब आवंटित किया गया था, जब वह बिहार के उपमुख्यमंत्री थे.

कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद गुरुवार को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. पिछले साल दिसंबर के पहले हफ्ते में जब अधिकारी और पुलिस टीम तेजस्वी का बंगला खाली कराने पहुंचे थे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था. पूर्व उपमुख्यमंत्री के वकील ने कोर्ट के कागज दिखाए, जिसके बाद टीम वापस लौट गई. इस पर तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा था कि कानून अपना काम करेगा, आप इतने परेशान क्यों हैं.

तेजस्वी ने हमला बोलते हुए कहा था कि नीतीश कुमार के पास खुद के बहुत घर हैं. पटना से लेकर दिल्ली में उनके घर हैं. पहले सीएम ही मकान खाली करें. आरजेडी नेता ने कहा था कि बंगला उस वक्त भी सुशील मोदी के नाम पर आवंटित नहीं था, जब वह पहले उपमुख्यमंत्री थे. हमने बंगला सुशील मोदी से लिया ही नहीं. जब टीम बंगला खाली कराने पहुंची थी तो उन्हें गेट पर एक पर्चा मिला, जिस पर लिखा था कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. टीम के पहुंचने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ता और आरजेडी विधायक भी वहां पहुंच गए और धरना देने लगे.

JDU leader Calls Misa Bharti Shurpanakha: नीरज कुमार ने मीसा भारती को बताया शूर्पणखा तो भड़के तेज प्रताप यादव बोले- हमारे सामने जेडीयू प्रवक्ताओं की क्या औकात?

Tej Pratap Yadav Meets Tejashwi Yadav: भाई तेजस्वी यादव को आशिर्वाद देते हुए तेज प्रताप बोले- तैयारी पूरी है, जीत जरूरी है

 

Tags

Advertisement