NEET PG 2019: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाला नीट 2019 की परीक्षा फिर से आयोजित होने वाली है. दोबारा परीक्षा जम्मू-कश्मीर के उन प्रतिभागियों के लिए होगा, जो खराब मौसम के कारण 5 जनवरी को आयोजित हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे.
नई दिल्ली. NEET PG 2019: नेशनल बोर्ड ऑफ इग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2019 (NEET 2019) पर एक बड़ा फैसला लिया है. एनबीई की ओर से जारी बयान के अनुसार साल 2019 में आयोजित हुई नीट टेस्ट जम्मू एवं कश्मीर के अभ्यर्थियों के लिए फिर से आयोजित की जाएगी. बता दें कि भारी ठंड के कारण जम्मू-कश्मीर के अभ्यर्थी नीट की परीक्षा में बड़ी संख्या में गैरहाजिर थे.
एनबीई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर की खराब मौसम के कारण कुछ प्रतिभागी नीट परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. भारी ठंड के कारण जम्मू एवं कश्मीर के कई रास्ते बंद हो गए थे. जिसके कारण राज्य के परीक्षा केंद्र तक प्रतिभागी नहीं पहुंच सके. बयान में बताया गया कि एनबीई उन प्रतिभागियों को एक और मौका देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. एनबीई इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और जम्मू-कश्मीर सरकार के संपर्क में है.
सरकार और मंत्रालय की ओर से विचार-विमर्श के बाद परीक्षा केंद्र, डेट आदि का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि नीट 2019 की परीक्षा पांच जनवरी को आयोजित की गई थी. जिसमें देश के अलग-अलग 165 परीक्षा केंद्रों में 148000 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी थी. नीट की परीक्षा कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत एक ही सत्र में आयोजित हुई थी.
गौरतलब हो कि कि प्रत्येक साल सीबीएसई भारत के मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा आयोजित करती है. इस टेस्ट के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस जैसे कोर्सों में एडमिशन लिया जाता है. नीट की परीक्षा पास करने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर देश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लिया जाता है.
JSSC Constable Recruitment 2019: झारखंड एसएससी 1012 कांस्टेबल पद के लिए भर्ती @ jssc.nic.in