INLD Leader Projects Mayawati as PM: आईएनअलडी ने मायावती को देश का अगला प्रधानमंत्री बताया है. प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने ओपी चौटाला को हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री बताया. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के साथ हमारे गठबंधन को तोड़ने का उनका हर प्रयास विफल है.
कुरुक्षेत्र. इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती देश की अगली प्रधानमंत्री होंगी. हरियाणा के थानेसर के पंजाबी धर्मशाला में एससी-एसटी सेल के सदस्यों के साथ हुई मीटिंग में उन्होनें ये बातें कहीं. सभा को संबोधित करते हुए अरोड़ा ने कहा कि विपक्षी पार्टियां तमाम कोशिशों के बावजूद हमारे गठबंधन को तोड़ नहीं सकीं. उन्होंने कहा कि देश की अगली प्रधानमंत्री मायावती होंगी और हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला होंगे. अशोक अरोड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों ने तमाम कोशिशें कर के देख लीं लेकिन हमारे गठबंधन को तोड़ नहीं सकीं.
दरअसल हाल ही में दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी का गठन किया है. इससे पार्टी में फूट और असंतोष की खबरें खूलकर सामने आ गईं है. इसपर बोलते हुए अशोक अरोड़ा ने कहा कि ये हमारी मजबूती तो तोड़ने का विपक्षियों का प्रयास है. विपक्षी दल हमें कमज़ोर करने के लिए कमज़ोर कड़ी की तलाश में हैं.लेकिन हम इनकी कोशिशों को कभी सफल नहीं होने देंगें.
अशोक अरोड़ा ने कहा कि चौधरी देवी लाल ने एस-एसटी और कामकाजी वर्ग की राजनीति में भागीदारी को लेकर बहुत काम किया. लेकिन ये बात विपक्षियों को हजम नहीं होती. अरोड़ा ने कहा कि अप्रैल 2018 में हमारा गठबंधन हुआ था. तभी से विपक्षियों की तरफ से हमारे गठबंधन को तोड़ने की हर संभव कोशिश की जाती रही है, पर हमारा गठबंधन अडिग है. मीटिंग में बीएसपी के हरियाणा स्टेट प्रेसिडेंट और आईएनएलडी के एससी-एसटी स्टेट कोर्डिनेटर बलदेव वाल्मीकि भी शामिल हुए.