Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की गिरती कीमतों का सिलसिला सोमवार को थम गया और देश के चारों महानगरों में तेल के दाम में तेजी देखी गई.
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की गिरती कीमतों पर सोमवार को ब्रेक लग गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई. साल 2019 में पहली बार तेल के दाम में इजाफा हुआ है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में पेट्रोल में 21 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे का उछाल आया. वहीं देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम 8 पैसे बढ़े हैं.
इंडियन ऑयल के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर सोमवार को 68.50 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं रविवार को डीजल की कीमत 62.16 रुपये प्रति लीटर थी जो सोमवार को 62.24 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई. कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर 70.64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल 64.01 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया. मुंबई में पेट्रोल 74.16 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल के दाम 65.12 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 71.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई. डीजल के दाम यहां 65.70 रुपये प्रति लीटर हो गए. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चा तेल 57.41 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया, जो 3.61 प्रतिशत ज्यादा है. अक्टूबर में कीमतें बढ़ने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है क्योंकि कच्चा तेल की कीमतों में पिछले तीन महीनों में 40 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.