Priya Dutt Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस की पूर्व सांसद और बॉलीवुड के स्टार एक्टर संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने से इंकार कर दिया है. प्रिया दत्त ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मेल कर यह जानकारी दी है.
मुंबई. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मुंबई में बड़ा झटका लगा है. पार्टी की पूर्व सांसद और बॉलीवुड फैमिली से ताल्लुक रखने वाली प्रिया दत्त ने लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने से इंकार कर दिया है. प्रिया दत्त ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस बाबत मेल कर जानकारी दे दी है. बॉलीवुड के स्टार एक्टर और कांग्रेस के दिग्गज नेता सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त कांग्रेस के अंदरखाने में हो रही गुटबाजी से नाराज बताई जा रही हैं.
प्रिया दत्त 2009 से 2014 तक मुंबई नार्थ सेंट्रल सीट से लोकसभा सासंद रही हैं. 2014 के मोदी लहर में प्रिया दत्त को अपनी सीट गंवानी पड़ी थी. 2014 लोकसभा चुनाव में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से पूनम महाजन ने बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल की थी. अब अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर लड़ने से इंकार करने के बाद कांग्रेस यहां से किसी अन्य प्रत्याशी को उतार सकती है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त का चुनाव लड़ने से इंकार करना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका कहा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अब इस सीट से किसी अन्य बॉलीवुड स्टार पर दांव लगा सकती है. अंदरखाने से मिल रही जानकारी के अनुसार मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से राज बब्बर या नगमा को कांग्रेस अपना प्रत्याशी बना सकती है.
हालांकि जब तक पार्टी की ओर से किसी एक नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं होता है तब तब इसे कयास ही कहा जाएगा. महाराष्ट्र में कांग्रेस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिल कर चुनाव लड़ने वाली है. कुछ ही दिन पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस संग गठबंधन की जानकारी दी थी.