Cheteshwar Pujara Player of the Series:भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 मैचों की सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. 4 मैचों के इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा ने कुल 521 रन बनाएं जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 72 साल बाद टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है.
सिडनी: भारत के लिए नई वॉल बनकर उभरे चेतेश्वर पुजारा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. पूरी सीरीज में चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बल्जेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग ऑर्डर की बखिया उधेड़ कर रखा दी. इस सीरीज में पुजारा ने 521 रन बनाएं जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है. चार मैचों की इस सीरीज में पुजारा 3 शतक भी लगाएं. जिसकी बदौलत भारत ने 2-1 से सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया.
सिडनी टेस्ट में जब भारतीय टीम को रनों की जरूरत थी तब पुजारा क्रीच पर रुककर संयमित बल्बेबाजी की जिसकी वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 622 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट में 193 रनों की शानदार पारी खेली. पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाने से चूक गए लेकिन विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग छवि बना गए. उनके शानदार प्रदर्शन का ही नतीजा था कि भारत के पूर्व कोच ग्रैम चैपल भी उनका बड़कपन करने से खुद को नहीं रोक पाए. चैपल ने पूजारा को लेकर कहा कि अगर विराट कोहली शानदार कप्तान हैं तो पुजारा उनकी टीम के एक अहम खिलाड़ी जिनके बिना भारतीय टीम टेस्ट में जीत की कल्पना नहीं कर सकती.
Cheteshwar Pujara is the Player of the Match AND the Player of the Series! #AUSvIND pic.twitter.com/Yun0EBOgNc
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जाने वाला पाचवां मैच बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका और यह मैच ड्रॉ हो गया था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 72 साल बाद टेस्ट सीरीज में हराया है. बता दे के चौथे दिन खेले गए इस मैच में फॉलोऑन खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 6 रन बना लिए थे. उस्मान ख्वाजा 4 और मार्क्स हैरिस 2 रन बनाकर मैदान पर थे. भारत ने अपनी पहली पारी 622 रन पर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद भारतीय गेदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 300 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. जिसमें स्पिनर्स कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
https://www.instagram.com/p/BsUgSwYBbua/